इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वित्त वर्ष 2021-22 में भारत से यात्री वाहनों के निर्यात में बम्पर उछाल तेजी देखने को मिली है। आटो उद्योग के संगठन सिआम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2021-22 में यह निर्यात 43 प्रतिशत बढ़ गया है। इसमें भी सबसे ज्यादा निर्यात मारुति सुजुकी ने किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने 2.3 लाख से अधिक यूनिट्स का निर्यात किया, जोकि अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सिआम) आंकड़ों के मुताबिक 2021-22 में कुल यात्री वाहनों (पीवी) का निर्यात 5,77,875 इकाई रहा, जबकि 2020-21 में यह आंकड़ा 4,04,397 इकाई था।
(Passenger Vehicle Exports Grew 43 Percent) सिआम के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में वैन का निर्यात बढ़कर 1,853 इकाई हो गया, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 1,648 इकाई था। यात्री कार खंड में 42 प्रतिशत वृद्धि के साथ 3,74,986 इकाइयों का निर्यात किया गया, जबकि उपयोगिता वाहन खंड में निर्यात 46 प्रतिशत बढ़कर 2,01,036 इकाइयों पर पहुंच गया।
वाहन निर्यात के मामले में मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अग्रणी रही, जबकि इसके बाद हुंडई मोटर इंडिया और किआ इंडिया रहे। एमएसआई ने समीक्षाधीन अवधि में 2,35,670 यात्री वाहनों का निर्यात किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले दोगुने से अधिक है।
Also Read : सोने चांदी के दामों में तेजी, जानिए अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस
Kho-Kho World Cup 2025: खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने भारतीय सुपरस्टार सलमान खान को पहले…
इस लीग में 6 टीमों के बीच मुकाबला होगा, जिसमें भारत और दुनिया भर से…
अतुल अय्याशी का शौकीन था। उसकी बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड थीं। वह अपना सारा पैसा…
Congress vs RSS: यह पहला मौका नहीं है जब स्वयं सेवल संघ की लाठी से…
Real Life Vampire: एक ऐसी महिला, जिसने खुद को असली जिंदगी की वैम्पायर घोषित किया…
Rahul Gandhi: संसद परिसर में हाथापाई हुई है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है…