बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली 🙁Patanjali Foods Share) पतंजलि फूड्स लिमिटेड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें पतंजलि के करोड़ों शेयरों को फ्रीज कर दिया गया है। आरोप हैं कि पतंजलि फूड्स ने तय समय- सीमा में मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग के नियमों को पूरा नहीं कर पाई थी जिसकी वजह से कंपनी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई हैं । बता दें कि जिन 21 प्रमोटरों और प्रमोटर कंपनियों के शेयरों में पाबंदी लगाई है उनमें से एक नाम पतंजलि आयुर्वेद जिसके एमडी आचार्य बालकृष्ण है।

  • रामदेव ने अपने शेयरो को लेकर क्या कहा?
  • निवेशकों को रामदेव ने दिलाया भरोसा

क्या हैं पुरा मामला

दरअसल यह पुरा मामला मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के द्वारा बनाये गए नियमों को पालन न करने को लेकर हुआ हैं। सेबी के मुताबिक किसी लिस्टेड कंपनी के कम से कम 25 फीसदी शेयर आम निवेशकों के पास होना जरूरी हैं लेकिन पतंजलि फूड्स ने इसके किसी शर्तो को पुरा नही किया। शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक बताया गया कि पतंजलि फूड्स के 80.82 फीसदी शेयर प्रमोटर व प्रमोटर कंपनियों के पास है जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग का हिस्सा सिर्फ 19.18 फीसदी ही है ।

रामदेव ने अपने शेयरों को लेकर क्या कहा?

पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयर फ्रीज होने के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि इनवेस्टर्स को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि इससे पतंजलि फूड्स लिमिटेड के वित्तीय प्रदर्शन के उपर पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। आगे कहते हैं कि सेबी के दिशानिर्देशों के अनुसार शेयर बाजारों में लिस्टिंग के बाद एक साल तक लॉक-इन लगा हैं जो 08 अप्रैल 2023 तक लागू हैं। इस वजह से शेयर बाजारों के द्वारा की गई कार्रवाई का पतंजलि फूड्स लिमिटेड पर कोई असर नहीं होगा।

ये भी पढ़े- आज शेयर बाजार में मामूली उछाल, सेंसेक्स 78 अंक और निफ्टी 13 अंक बढ़कर हुआ बंद