संबंधित खबरें
अमेरिकी SEC के पास विदेशी नागरिक को बुलाने का नहीं है अधिकार, अडानी को 'उचित माध्यम' से भेजा जाएगा नोटिस
अडानी समूह ने वित्तीय ताकत का किया दावा , दिखाया बिना बाहरी कर्ज के भी किया जा सकता है विकास
250 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी के आरोपों को अडानी समूह ने बताया निराधार
WhatsApp नीति को लेकर भारत ने लगाया करोड़ो का जुर्माना, अब मेटा करेगा आदेश के खिलाफ अपील
गौतम अडानी का ट्रंप से बड़ा वादा, 10 बिलियन डॉलर का अमेरिका में करेंगे निवेश, नौकरियों के भी बनेंगे मौके
अलविदा Vistara, दिल्ली की रनवे को किया आखिरी सलाम, कर्मचारियों ने यूं दी अपने चहेते को विदाई, देखें Video
इंडिया न्यूज, Paytm Share News : डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के लेंडिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का ऋण वितरण लगभग 9 गुना या 779 प्रतिशत बढ़ाकर 5,554 करोड़ रुपए हो गया है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस दौरान 84.78 लाख लेनदेन हुए और ऋण वितरण की वार्षिक दर 24,000 करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गई।
बताया गया है कि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 632 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में लेन-देन लगभग 492 प्रतिशत बढ़कर 84.78 लाख हो गया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 14.33 लाख रुपये था। इसके बाद पेटीएम के शेयरों में आज 3 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। इंट्राडे में शेयर 719 रुपये पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 699 रुपये पर बंद हुआ था। फिलहाल पेटीएम का शेयर 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 708.30 पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले Paytm ने बताया है कि उनका लोन डिस्बर्सल का एनुअल रेट 24,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है। कंपनी के मुताबिक एवरेज टिकट साइज में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं लेंडिंग प्रोडक्ट में इतनी तेज ग्रोथ हमें एक आकर्षक प्रॉफिट पूल पर लाती है।
Paytm ने बताया कि कंपनी का कुल मर्चेंट पेमेंट वॉल्यूम या GMV में डब से भी ज्यादा की ग्रोथ रही है। जून तिमाही में यह 1.47 लाख करोड़ से बढ़कर 2.96 लाख करोड़ हो गया। Paytm के एवरेज मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स में भी 49 फीसदी का उछाल आया है जिसके बाद यह बढ़कर 7.48 करोड़ हो गए जो पहले 5 करोड़ थे। सिर्फ जून महीने में ही MTU में 7.59 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।
गौरतलब है कि पेटीएम का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से अभी भी लगभग 65 प्रतिशत नीचे हैं। वन 97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड यानि पेटीएम एलआईसी से पहले सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई थी। इसका इश्यू प्राइस 2150 रुप था। लेकिन इसकी लिस्टिंग खराब रही थी। लिस्टिंग डे से ही इसमें गिरावट जारी है। 22 मार्च को वन 97 कम्यूनिकेशंस के शेयर की कीमत बड़ी गिरावट के साथ 565.35 रुपए पर पहुंच गई थी। इसके बाद बीएसई ने पेटीएम से गिरावट की वजह पूछी थी।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैपिटल में 1.81 लाख करोड़ा का उछाल, जानिए इसकी वजह
ये भी पढ़े : हफ्ते की शुरूआत गिरावट के साथ, सेंसेक्स में 270 अंकों की फिसलन
ये भी पढ़ें : केवाईसी नियमों का पालन नहीं कर रहे ये बैंक, आरबीआई ने ठोका जुर्माना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.