इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत की लीडिंग इंडिपेंडेट रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज ग्रुप (बैंकों को छोड़कर) में से एक प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड भी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। यह आईपीओ 10 मई को खुलेगा और निवेशक इसे 12 मई तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 9 मई को ही खुल जाएगा। इश्यू के तहत शेयरधारकों द्वारा 85,49,340 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।
सेबी के पास जमा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक यह आईपीओ पूरी तरह से आफर फॉर सेल (OFS) होगा। यानि कि नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। कंपनी के मौजूदा प्रमोटर शेयर-होल्डर ही अपनी इक्विटी को कम करेंगे। इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और इक्विरस कैपिटल हैं।
वैगनर की Prudent में है 39.91 फीसदी हिस्सेदारी
टीए एसोसिएट्स की एक इकाई वैगनर लिमिटेड 82,81,340 इक्विटी शेयरों को बेचेगी और प्रूडेंट के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिरीष पटेल 2,68,000 इक्विटी शेयर बेचेंगे। फिलहाल वैगनर की प्रूडेंट में 39.91 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि पटेल की 3.15 फीसदी हिस्सेदारी है।
क्या काम करती है कंपनी
जानकारी के लिए बता दें कि प्रूडेंट (Prudent) भारत में लीडिंग इंडिपेंडेट रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज ग्रुप (बैंकों को छोड़कर) में से एक है। इसे टॉप म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर्स में आंका जाता है। म्यूचुअल फंड ही नहीं, बल्कि यह कंपनी इंश्योरेंस, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्कीम्स, अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स, बॉन्ड, अन-लिस्टेड इक्विटी, स्टॉक ब्रोकिंग सॉल्यूशन, लोन अगेंस्ट सिक्योरिटी जैसे अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स भी डिस्ट्रिब्यूट करती है। कंपनी को अमेरिका स्थित निजी इक्विटी निवेशक टीए एसोसिएट्स का समर्थन प्राप्त है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: एलॉन मस्क ने किया ये ऐलान, अब Twitter यूज करने वालों को देने होंगे पैसे
यह भी पढ़ें : खुल गया LIC IPO लेकिन ग्रे मार्केट में गिरा शेयर का भाव
यह भी पढ़ें : LIC IPO : 2 घंटे में 5 करोड़ शेयरों की लगी बोली, 16 करोड़ शेयर बेचेगी कंपनी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube