होम / क्या अब दलहन में आत्मनिर्भर बनेगा भारत? बुवाई के रकबे में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी

क्या अब दलहन में आत्मनिर्भर बनेगा भारत? बुवाई के रकबे में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 21, 2024, 3:40 am IST

Pulses

India News (इंडिया न्यूज), Pulses Sowing Area: चालू 2024-25 खरीफ (गर्मी) सीजन में अब तक धान का रकबा छह फीसदी बढ़कर 369.05 लाख हेक्टेयर हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में यह रकबा 349.49 लाख हेक्टेयर था। यह जानकारी कृषि मंत्रालय ने दी है। मुख्य खरीफ फसल धान की बुवाई जून में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के साथ शुरू होती है और सितंबर से इसकी कटाई की जाती है।

दलहन का रकबा 6 फीसदी बढ़ा

बता दें कि, चालू सीजन के 20 अगस्त तक दलहन की बुवाई का रकबा पिछले साल की समान अवधि के 113.69 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 120.18 लाख हेक्टेयर हो गया। अरहर की बुवाई का रकबा 40.74 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45.78 लाख हेक्टेयर हो गया। ‘उड़द’ की बुवाई का रकबा 29.52 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 28.33 लाख हेक्टेयर हो गया।

Iran ने ठूकराई पाकिस्तान की दोस्ती, Israel संग जंग से पहले किया ऐसा हाल

मक्का का रकबा 87.23 लाख हेक्टेयर तक बढ़ा

मोटे अनाज और ‘श्री अन्न’ (बाजरा) का रकबा एक साल पहले इसी अवधि में 176 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 181.11 लाख हेक्टेयर हो गया। मोटे अनाजों में, मक्का का रकबा 81.25 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 87.23 लाख हेक्टेयर हो गया। तिलहन की बुवाई का रकबा इस खरीफ सीजन में मामूली रूप से बढ़कर 186.77 लाख हेक्टेयर हो गया, जो एक साल पहले 185.13 लाख हेक्टेयर था।

BMC Recruitment 2024: बृहनमुंबई नगरपालिका में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां से करें अप्लाई

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT