India News (इंडिया न्यूज), Pulses Sowing Area: चालू 2024-25 खरीफ (गर्मी) सीजन में अब तक धान का रकबा छह फीसदी बढ़कर 369.05 लाख हेक्टेयर हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में यह रकबा 349.49 लाख हेक्टेयर था। यह जानकारी कृषि मंत्रालय ने दी है। मुख्य खरीफ फसल धान की बुवाई जून में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के साथ शुरू होती है और सितंबर से इसकी कटाई की जाती है।
बता दें कि, चालू सीजन के 20 अगस्त तक दलहन की बुवाई का रकबा पिछले साल की समान अवधि के 113.69 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 120.18 लाख हेक्टेयर हो गया। अरहर की बुवाई का रकबा 40.74 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45.78 लाख हेक्टेयर हो गया। ‘उड़द’ की बुवाई का रकबा 29.52 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 28.33 लाख हेक्टेयर हो गया।
Iran ने ठूकराई पाकिस्तान की दोस्ती, Israel संग जंग से पहले किया ऐसा हाल
मोटे अनाज और ‘श्री अन्न’ (बाजरा) का रकबा एक साल पहले इसी अवधि में 176 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 181.11 लाख हेक्टेयर हो गया। मोटे अनाजों में, मक्का का रकबा 81.25 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 87.23 लाख हेक्टेयर हो गया। तिलहन की बुवाई का रकबा इस खरीफ सीजन में मामूली रूप से बढ़कर 186.77 लाख हेक्टेयर हो गया, जो एक साल पहले 185.13 लाख हेक्टेयर था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.