संबंधित खबरें
सावधान! इधर बैंक बैलेंस चेक करने को डाला PIN उधर अकाउंट से सफा हो जाएगा सारा पैसा, इस नए स्कैम से हो जाए ज़रा सतर्क!
Budget 2025: GST से लेकर इनकम टैक्स तक…आगामी बजट में PM Modi सभी वर्गों को देंगे बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में आएगी भारी कमी
पुराना सामान ऑनलाइन बेच लाखों छापती है महिला, इतनी तगड़ी है कमाई, नौकरी छोड़ पति भी बेचने लगा भंगार
बैंकों में लावारिस पड़े हैं 78213 करोड़ रुपए, आप हो सकते हैं इसके मालिक? जानें चेक करने का पूरा प्रॉसेस
HMPV के दस्तक देते ही धड़ाम से गिरा शेयर मार्केट, धूल चाटती नजर आईं बड़ी-बड़ी कंपनियां
40 की उम्र में NPS में करना शुरू कर दिया इंवेस्ट, 60 की उम्र में मालदीव में मस्त ऐशोआराम में कटेगी जिंदगी, यहां जानिए सारा हिसाब-किताब
India News (इंडिया न्यूज), Anil Ambani New Company : भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी ने एक नई कंपनी का गठन किया है। अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस एनयू एनर्जीज (Reliance NU Energies) नामक कंपनी बनाई गई है। बनाई गई नई कंपनी सोलर, विंड एनर्जी समेत पंप स्टोरेज हाइड्रोपावर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम जैसे सेक्टर में काम करेगी। इस खबर के मीडिया में आने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई। जानकारी के मुताबिक कंपनी के सीईओ (CEO) मयंक बंसल और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) राकेश स्वरूप होंगे। CEO और COO दोनों के अनुभव की बात करें तो मयंक बंसल के पास रिन्यूएबल एनर्जी और मैनेजमेंट कंसल्टेंसी में 25 साल का अनुभव है। उन्होंने देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में से एक के निर्माण, रणनीतिक विस्तार और परिचालन उत्कृष्टता के जरिये वृद्धि को गति देने में अहम भूमिका निभाई है। आईआईटी बंबई से बीटेक और आईएसबी से एमबीए करने वाले बंसल इससे पहले रीन्यू पावर के इंडिया आरई बिजनेस के ग्रुप चेयरमैन के रूप में काम कर चुके हैं।
किसानों को बिना ब्याज के मिलेगा 2 लाख का लोन, खास लोगों को होगा RBI की इस स्कीम का फायदा!
वहीं दूसरी तरफ राकेश स्वरूप की बात करें तो उन्होंने हाइब्रिड समाधान, ऊर्जा भंडारण, अंतरराष्ट्रीय विस्तार और हरित हाइड्रोजन पहल में विशेषज्ञता के साथ रिन्यूएबल एनर्जी में व्यापार वृद्धि, साझेदारी और नवोन्मेष में अहम योगदान दिया है। इससे पहले, उन्होंने रीन्यू पावर, पीआर क्लीन एनर्जी, अग्नि एनर्जी और सीमेंस पावर इंजीनियरिंग में अहम भूमिका निभायी है। वह सिलिकॉन वैली की जैव ईंधन स्टार्टअप अग्नि एनर्जी में संस्थापक टीम का हिस्सा थे और उत्पाद विकास का नेतृत्व किया था।
नई कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जीज (Reliance NU Energies) की खबर आने के बाद से ही मंगलवार को रिलायंस पावर का शेयर 44.53 रुपये पर खुलने के बाद 2 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 45.30 रुपये तक गया। लेकिन बाद में इसमें गिरावट देखी गई और यह 31 पैसे की तेजी के साथ 44.66 रुपये पर बंद हो गया। जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड देश की प्रमुख बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है। इसके अलावा पनी मध्य प्रदेश में 4,000 मेगावाट की सासन वृहद बिजली परियोजना का संचालन कर रही है। यह दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड थर्मल पावर प्लांट है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.