इंडिया न्यूज़, Rupee Vs Dollar Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी और एशियाई मुद्रा में आई तेजी का भाव भारतीय मुद्रा रुपया पर भी दिखाई दिया है। सप्ताह के चौथे कारोबारी यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे उछला है। इस उछला के बाद एक डॉलर का मूल्य 79.68 रुपए हो गया है। इससे पहले रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ 79.95 पर बंद हुआ था।
79.72 पर खुला रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया डॉलर के मुकाबले 79.72 पर खुला था। उसके बाद तेजी लेते हुए 79.68 के स्तर पर आ गया,जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 27 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक गिरावट आई है। यह 0.05 प्रतिशत गिरकर 109.78 पर आ गया।
कच्चे तेल का भाव गिरा
गत कई दिनों ब्रेंट क्रूड यानी कच्चे तेल के भाव में नरमी बनी हुई है। यह गुरुवार को वैश्विक बाजार में 89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव 83 डॉलर प्रति बैरल पर है। इसके अलावा यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.239 फीसदी पर है।
इन सबके बीच, देश की सार्वजनिक तेल कंपनियों ने 08 सितंबर, 2022 को पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट अपडेट रेट जारी कर दिये हैं। इन कंपनियों ने गुरुवार को भी इसके भाव में कोई बदलाव नहीं किया है और जनता को राहत प्रदान कर रही है। आपको बता दें कि देश पिछले तीन महीनों से वाहन ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दाम स्थिर के बीच अगर बात देश में सबसे सस्ता वाहन ईंधन मिलने की करें तो यह राजस्थान राज्य के श्रीगंगानगर में मिल रहा है, जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल डीजल पोर्ट ब्लेयर में लोगों को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें : iPhone 14, iPhone 14 Plus और प्रो मॉडल लॉन्च: भारत में इतनी है कीमत, फीचर्स जान इसके दीवाने हो जाएंगे आप
ये भी पढ़ें : 3 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए इसका कारण
ये भी पढ़ें : चर्चा में आए बगैर काम करना पसंद था साइरस मिस्त्री को, जानिए उनके जीवन से जुड़े अहम तथ्यों के बारे में