बिज़नेस

रुपये में आई 22 पैसे की कमजोरी, डॉलर फिर से 80 के पार

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Rupee Weakens): एक ओर आज शेयर बाजार में गिरावट का माहौल है तो वहीं विदेशी मुद्रा बाजार में भी आज रुपया कमजोरी के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की कमजोरी के साथ 80.08 रुपये के स्तर पर खुला। इस कारण डॉलर फिर से 80 रुपए के पार हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 79.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। लेकिन आज फिर से रुपये में कमजोरी आने से आयात शुल्क पर असर पड़ेगा।

आखिरी 5 दिनों में क्या रहा रुपये का क्लोजिंग स्तर

बीते शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 79.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले वीरवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 79.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपये में 5 पैसे की मजबूती आई थी और यह 79.81 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था जबकि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 79.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

डॉलर महंगा होने पर क्या असर होता है

डॉलर महंगा या सस्ता होने पर देश के आयात पर सीधा असर करता है। जैसे कि भारत अपनी जरूरत का लगभग 80 फीसदी क्रूड आॅयल आयात करता है। इसका भुगतान डॉलर में करना होता है। यदि डॉलर महंगा होता है तो हमें ज्यादा कीमत देनी पड़ती है। भारत को काफी ज्यादा खर्च करना पड़ता है। इससे देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बनाता है और इस कारण रुपये की कीमत भी प्रभावित होती है। वहीं यदि डॉलर सस्ता होता है तो खर्चा कम होता है। इससे राहत मिलती है। प्रतिदिन डॉलर में उतार चढ़ाव के कारण रुपये की स्थिति बदलती रहती है।

कैसे तय होते हैं रुपय के दाम

रुपय के दाम किसी व्यक्ति विशेष के हाथ में नहीं होता है। यह लोगों की मांग पर निर्भर करत है। इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव, देश का विदेशी मुद्रा भंडार, देश की अर्थव्यवस्था का असर होता है। यानि कि रुपए की कीमत इसकी खरीद-फरोख्त पर निर्भर करती है। रुपए की मांग जितनी ज्यादा होती है, इसके दाम डॉलर की तुलना में रुपए की कीमत उतने ही अधिक होंगे लेकिन यदि रुपए की मांग कम होगी तो डॉलर की तुलना में इसकी कीमत कम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : एनडीटीवी में हिस्सेदारी के लिए अडाणी ग्रुप ने नहीं ली सेबी से मंजूरी, जानिए क्यों फंस सकता है पेंच

ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : फ्लैट खुला करेंसी बाजार, रुपये में 1 पैसे की मामूली कमजोरी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Bharat Mehndiratta

Recent Posts

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

1 hour ago