India-EU Free Trade Deal: भारत और यूरोपीय संघ के बीच होने वाला मुक्त व्यापार समझौता (FTA) शेयर मार्केट में भी एक नई हलचल लेकर आया है. टैरिफ और इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती होने के चलते कई शेयरों का भाव ऊपर-नीचे हो रहा है. माना जा रहा है कि इस डील के बाद से कई कंपनियों और सेक्टर्स के शेयर पर असर पड़ सकता है. मदर ऑफ ऑल डील्स के इस समझौते में लेदर, टेक्सटाइल, फार्मा, एग्री और मरीन जैसे सेक्टर पर सीधा असर पड़ेगा और इन सेक्टर्स में फायदा देखने को मिल सकता है.
कुछ जानकारों की मानें तो जिन सेक्टरों को इस समझौते से फायदा होने वाला है उनके शेयर फिलहाल अपनी ऊंचाई से नीचे हैं. आइये जानते हैं इस डील से किन सेक्टर्स को फायदा होगा और उनके शेयर के बारे में.
1. जेम्स-ज्वेलरी
भारत और यूरोपीय संघ के समझौते में जेम्स ज्वेलरी सेक्टर में अच्छा और बड़ा फायदा देखने को मिल सकता है. इस सेक्टर के कई शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर के आस-पास आ गए हैं. इनमें से राधिका ज्वैलटैक का शेयर 64 रुपये के आस-पास और मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स का शेयर 164 रुपये के निचले स्तर के आस-पास आकर रुके हैं. इसके अलावा पीसी ज्वेलर्स भी अपनी ऊंचाई से 46 फीसदी नीचे है और कल्याण ज्वेलर्स का मौजूदा भाव 368 है और यह ऊंचाई से 42 प्रतिशत नीचे है.
2. टेक्सटाइल सेक्टर
भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच समझौते में टेक्सटाइल सेक्टर को भी फायदा मिलने की उम्मीद है. बात करें अगर टेक्सटाइल सेक्टर के शेयर की तो वर्धमान टेक्सटाइल्स अपनी 52 सप्ताई की ऊंचाई से 23 प्रतिशत नीचे है. इसके अलावा केपीआर मिल का मौजूदा भाव 927 रुपये है और यह अपनी ऊंचाई से 33 फीसदी नीचे के आस-पास है.
3. हेवी इंडस्ट्री
हेवी इंडस्ट्री यानि इंडस्ट्रियल सेक्टर के तहत आने वाले शेयर भी अपनी 52 सप्ताह की ऊंचाई से नीचे आकर खड़े हैं. बात करें अगर लार्सेन एंड टर्बो (L&T) कंपनी की तो यह शेयर अपनी ऊंचाई से 10 फीसदी नीचे आकर रुका है और फिलहाल 3932 के आस-पास के भाव पर खड़ा है. वहीं, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स 4601 के प्राइज पर आकर रुका हुआ है. इसके साथ ही बीईएल में भी गिरावट देखने को मिल रही है.
4. फुट वियर
फुट वियर सेक्टर को भी इस समझौते से फायदा मिलने की उम्मीद है. लेकिन, मेट्रो ब्रांड्स और लिबर्टी शूज जैसे शेयर अपनी 52 सप्ताह की ऊंचाई से नीचे आकर खड़े हैं. वहीं, रिलेक्सो फुटवियर और बाटा के शेयर भी 35 से 40 प्रतिशत नीचे आकर रुके हैं.