इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शेयर बाजार में आज पूरा दिन उतार चढ़ाव जारी रहा। सुबह हरे निशान में खुला शेयर बाजार अंत में लाल निशान में आ गया। सेंसेक्स 303 अंकों की गिरावट के साथ 53,749 पर और निफ्टी 99 अंक नीचे 16,025 पर बंद हुआ। निफ्टी आज लगातार तीसरे दिन 16,100 के नीचे बंद हुआ है।
कारोबार में सबसे ज्यादा बिकवाली आटो और आईटी शेयरों में देखने को मिली है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 2.5 फीसदी और आटो इंडेक्स में 1 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है। हालांकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर हरे निशान में बंद हुए हैं।
सेंसेक्स के आज 30 में से 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं जबकि 12 शेयरों में बढ़त रही है। वहीं निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में गिरावट और 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में NTPC, BHARTIARTL, KOTAKBANK और HDFC शामिल हैं जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, TCS, TECHM, WIPRO और INFY शामिल हैं। आज लगभग 696 शेयरों में तेजी, 2548 शेयरों में गिरावट और 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आज Adani Ports के शेयरों में भारी गिरावट है। Adani Ports के मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जिसमें कंपनी का सालना आधार पर मुनाफा 21 प्रतिशत गिरकर 1033 करोड़ रुपए रहा है। इस कारण कंपनी के शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली है। Adani Ports के शेयर आज 707.90 पर बंद हुए हैं जबकि बीते दिन ये 752.15 पर बंद हुए थे। वहीं कंपनी ने 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 5 रुपये प्रति शेयर यानी 250 फीसदी डिविडेंड देने का एलान किया है।
गौरतलब है कि बीते दिन भी निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ था। मंगलवार को अमेरिकी बाजार का प्रमुख इंडेक्स डाउ जोन्स तो हरे निशान में बंद हुआ था लेकिन नैस्डैक में भारी बिकवाली रही थी। वहीं आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है।
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है और यह इंटरनेशनल मार्केट में 116 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। अमेरिकी क्रूड 111 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.756 फीसदी के स्तर पर है।
ये भी पढ़ें : ट्विटर के शेयरों में गिरावट जारी, 200 बिलियन डॉलर क्लब से बाहर हुए एलन मस्क
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी, सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी में 5 अंकों की मामूली गिरावट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Viral Video: एक महिला पहलवान 85 किलो और 86 किलो वजन के दो पुरुष पहलवानों…
India News (इंडिया न्यूज) Promotion of IAS officers : प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा…
India News (इंडिया न्यूज) Sangita Kumari : जनवरी 2024 में जब नीतीश कुमार ने आरजेडी…
Allu Arjun: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के चाचा हैं। उनकी…
Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आज यानी क्रिसमस के दिन (25…
10 नंबर नाके पर सस्पेंस से भरी चेकिंग India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर…