होम / बिज़नेस / फेड द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का

फेड द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का

BY: Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : September 1, 2022, 4:41 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

फेड द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का

Share Market Closing 1st September

इंडिया न्यूज, Share Market Closing 1st September: महीने के पहले ही दिन शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखी गई। इसी कारण सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 770 अंक गिरकर 58766 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 216 अंकों की गिरावट के साथ 17542 के स्तर पर बंद हुआ।

आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है। सबसे ज्यादा गिरावट बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में आई है। निफ्टी पर आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी से भी ज्यादा गिरे हैं। इनके अलावा फार्मा और एफएमसीजी सेक्टल भी गिरावट में बंद हुए हैं। हालांकि, इस रुख के उल्ट रियल्टी और आटो शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है। शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजह फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका है। इसी कारण न केवल भारत, बल्कि विश्व के अन्य देशों में भी गिरावट आई है। अमेरिकी शेयर बाजार भी लगातार 4 दिन से गिर रहा है।

सेंसेक्स के 23 और निफ्टी के 37 शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स के 30 में से 23 में शेयरों में गिरावट रही जबकि 7 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। वहीं निफ्टी में 50 में से 37 शेयरों में गिरावट आई जबकि 13 शेयर बढ़त में बंद हुए हैं। निफ्टी-50 के आज हिंडाल्को, रिलायंस, ONGC, TCS और सन फार्मा टॉप लूजर्स रहे। जबकि टाटा कंज्यूमर, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, एसबीआई टॉप गेनर्स रहे।

NSE के 7 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में

एनएसई के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से आज 7 में गिरावट आई है जबकि 4 में तेजी रही। सबसे ज्यादा 1.33 प्रतिशत की तेजी रियल्टी सेक्टर में दिखी। इसके बाद आटो, पीएसयू बैंक और मीडिया में मामूली बढ़त रही। हालांकि बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, IT, फार्मा और मेटल सेक्टर में बिकवाली हावी रही।

मंगलवार को आई थी शानदार तेजी

गौरतलब है कि बीते दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद था। इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में एक बड़ी रैली देखने को मिली थी। सेंसेक्स 1,560 अंक बढ़कर 59,530 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 430 अंक की बढ़त के साथ 17,750 के स्तर पर बंद हुआ था।

जीएसटी कलेक्शन में बम्पर उछाल

GST Collection

गौरतलब है कि अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन में भी बम्पर उछाल आया है। अगस्त महीने में सरकार को 1.40 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन प्राप्त हुआ है। यह लगातार 6वां माह है जब केंद्र सरकार को 1.40 लाख करोड़ रुपए से अधिक जीएसटी कलेक्शन प्राप्त हुआ है। अगर अगस्त 2022 की जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों की करें तो इसमें खास बात यह रही है कि इस बार केंद्र सरकार को पिछले अगस्त 2021 की तुलना में 28 फीसदी देश से जीएसटी प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़ें : पिछले अगस्त की तुलना में इस बार 28 फीसदी अधिक आया जीएसटी कलेक्शन

ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT