इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शेयर बाजार में लगातार 6 कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट आज थम गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स आज हफ्ते के पहले दिन हरे निशान में बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 237 अंक की तेजी के साथ् 51,598 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57 अंकों के उछाल के साथ 15,350 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले सेंसेक्स 140 अंकों के उछाल के साथ 53,500 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी ने भी 41 अंक ऊपर से कारोबार शुरू किया था। शुरूआती कारोबार में ही मेटल इंडेक्स में जोरदार गिरावट के कारण बाजार पर दबाव बढ़ गया और बाजार लाल निशन में आ गया। इसके बाद पूरा दिना उतार चढ़ाव जारी रहा। लेकिन बाजार बंद होने के आखिरी आधे घंटे में अचानक से खरीदारी शुरू हो गई जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त में बंद हुए हैं।
सेंसेक्स के आज 30 में से 18 शेयर बढ़त में बंद हुए हैं जबकि 12 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में बढ़त और 25 शेयरों में गिरावट आई है। सबसे ज्यादा 5 प्रतिशत की गिरावट टाटा स्टील और ओएनजीसी में आई है। जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी में 4-4 प्रतिशत का उछाल आया है।
निफ्टी सेक्टोरल के 11 इंडेक्स में से 7 में गिरावट और 4 में बढ़त रही। कारोबार के दौरान आज मेटल सेक्टल में भारी बिकवाली आई और यह 3.9 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ है। इनके अलावा बैंक, आटो और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं। वहीं फार्मा, एफएमसीजी, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं।
देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई LIC की मार्केट कैपिटल में 30 प्रतिशत का कट लग चुका है। एलआईसी के शेयर ने आज शुरूआती कारोबार में अपने ताजा आलटाइम लो लगाया। हालांकि यह आज 1 प्रतिशत चढ़कर 661.40 पर बंद हुआ है। लेकिन इससे पहले शेयर आज कमजोर होकर 650 रुपये पर आ गया।
उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स सूचकांक 135 अंक गिरकर 51,360 के स्तर पर, तो वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 67 अंक टूटकर 15,293 के स्तर पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें : देश के विदेशी मुद्रा भंडार मे गिरावट, 600 बिलियन डॉलर से आया नीचे
ये भी पढ़े : सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की मार्केट कैपिटल 3.91 लाख करोड़ घटी, सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…