संबंधित खबरें
RBI ने इस बैंक पर लिया बड़ा एक्शन, लंबे समय के लिए लगा दिया ताला, फंस गए लोगों के पैसे
इधर PM Modi ने की Trump के साथ मुलाकात, उधर भारतीय रुपया ने लगाई ऐसी छलांग, अमेरिकी डॉलर ने टेक दिए घुटने
मेक इन इंडिया को समर्थन देने के लिए भारत का सबसे बड़ा कौशल और रोजगार कार्यक्रम विकसित करेगा अडानी
गिरते रुपये से बिगड़ा 'दाल-रोटी' का खेल, बिजली पेट्रोल से लेकर महंगी होंगी ये सभी चीजे, बैठ जाएगा आम आदमी का भट्टा
अडानी ने मेयो क्लिनिक के साथ की साझेदारी, लोगों को मिलेंगी किफायती और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं
2008 से भी बड़ा आर्थिक संकट? इन कंपनियों से निकाल लें पैसें नहीं तो हो जाएंगें कंगाल !
Share Market Closing 8 September
इंडिया न्यूज, Share Market Closing 8 September: साप्ताहिक एफएंडओ एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स में 659 अंकों की तेजी रही है और यह 59688 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 174 अंक बढ़कर 17799 के लेवल पर बंद हुआ है।
बैंक, आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 1 फीसदी से 2 फीसदी मजबूत हुए हैं। आॅटो इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी बढ़त है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे मजबूत होकर 79.72 रुपए पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी AXIS BANK, TECHM, ICICI BANK, M&M, SBIN, ULTRACEMCO, BAJAJFINSV, BHARTIARTL में देखी गई है।
बीएसई में आज कुल 3,589 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 2,065 शेयर तेजी के साथ और 1,401 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 123 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज 221 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 19 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज 361 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 129 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 79.71 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
श्रीसीमेंट का शेयर करीब 1277 रुपये की तेजी के साथ 24,458.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। दूसरे नंबर पर बीपीसीएल का शेयर रहा जोकि 13 रुपये की तेजी के साथ 339.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जबकि एक्सिस बैंक के शेयर में 24 रुपये का उछाल आया और यह 779.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 34 रुपये की तेजी के साथ 1,089.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। ICICI Bank का शेयर करीब 898.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
सबसे ज्यादा गिरावट हिन्डाल्को के शेयर में आई है। यह 12 रुपये की गिरावट के साथ 420.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। टाटा स्टील का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 105.85 रुपये और एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 1,317.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इनके अलावा कोल इंडिया के शेयर में 2 रुपये की गिरावट जबकि टाटा मोटर्स का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 442.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
ये भी पढ़ें : गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस को पछाड़ा
ये भी पढ़ें : 3 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए इसका कारण
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.