इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Share Market News in Hindi बुधवार को उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार बढ़त में दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स 70 अंक ऊपर 57970 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 12 अंक ऊपर 17245 पर कारोबार कर रहा है। राहत की बात है कि हालांकि निफ्टी 17200 से ऊपर अपनी पोजीशन बनाए हुए है। इससे पहले सेंसेक्स आज 5 अंक नीचे खुला था। इसने 57,973 का ऊपरी स्तर और 57,721 का निचला स्तर बनाया। वहीं निफ्टी 17,220 पर खुला था। इसने दिन में 17,255 का ऊपरी और 17,180 का निचला स्तर बनाया। (Share Market News in Hindi)

30 में से 16 शेयर्स बढ़त में कर रहे हैं कारोबार (Share Market News in Hindi)

सेसेंक्स के 30 में से 16 शेयर्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं जबकि 14 शेयर्स गिरावट में हैं। उधर, निफ्टी क 50 में से 18 बढ़त में और 30 गिरावट में हैं। 2 शेयर्स में कोई बदलाव नहीं है। बढ़ने वाले स्टॉक्स में इंडसइंड बैंक, सिप्ला, डॉ. रेड्डी, ICICI बैंक और रिलायंस हैं। आज दिग्गज शेयर्स पावर ग्रिड, इंफोसिस, HDFC बैंक, विप्रो और NTPC हैं। मारुति, टाटा स्टील, HDFC , कोटक बैंक और अल्ट्राटेक में गिरावट देखने को मिल रही है।

Share Market News in Hindi

Also Read : Small Business ideas लगाएं दिमाग और चलाएं बिज़नेस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube