इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी दिखाई दे रही है। आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार पॉजीटिव ग्लोबल संकेतों के बीच हरे निशान में खुला। सेंसेक्स में लगभग 500 अंकों की तेजी आ गई। दूसरी ओर निफ्टी भी 16300 के पार निकल गया।
बाजार में चौतरफा हरियाली नजर आ रही है। आईटी, मेटल, फार्मा और बैंक शेयरों में अधिक खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 2 प्रतिशत मजबूत हुआ है। आटो, फार्मा, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है।
फिलहाल सेंसेक्स 340 अंकों की तेजी के साथ 54590 पर और निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 16260 पर कारोबार कर रहा है। आज बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1409 शेयरों में तेजी आ गई। जबकि 336 शेयरों में गिरावट रही। वहीं 65 ऐसे शेयर रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि बीते दिन वीरवार को भी सेंसेक्स 503 अंक की तेजी लेते हुए 54,252 के स्तर पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी 144 अंक फीसदी की उछाल के साथ 16,170 के स्तर पर बंद हुआ था। उधर वैश्विक लेवल की बात करें तो बीते दिन अमेरिकी बाजार भी भारी तेजी के साथ बंद हुए थे। इसके अलाव आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड में तेजी है और यह 117 डॉलर प्रति बैरल के पार टेड कर रहा है जबकि अमेरिकी क्रूड भी 114 डॉलर प्रति बैरल पर है।
आज शेयर बाजार में पारादीप फॉस्फेट्स की फ्लैट लिस्टिंग हुई है। Paradeep Phosphates ने आईपीओ के लिए शेयर का प्राइस 42 रुपये रखा था लेकिन इसकी लिस्टिंग करीब 44 रुपये पर हुई है। निवेशकों को लिस्टिंग पर 4 फीसदी रिटर्न मिला।
ये भी पढ़ें : ट्विटर के शेयरों में गिरावट जारी, 200 बिलियन डॉलर क्लब से बाहर हुए एलन मस्क
ये भी पढ़ें : एशियन ग्रेनिटो इंडिया के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी, शेयरों में आई गिरावट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),Pilibhit News: पूरनपुर क्षेत्र में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के…
Christmas 2024: आज 25 दिसंबर है। तमाम बॉलीवुड क्रिसमस के रंग में डूबा हुआ है। सितारे…
Tanush Kotian: रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टीम को बचे हुए दो टेस्ट…
Kumbh Mela 2025: प्रयागराज संगम का नजारा इन दिनों अलग ही है। अब वो दिन…
India News (इंडिया न्यूज), Oyo Report: उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में पिछले कुछ…
India News (इंडिया न्यूज),Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्रिसमस के…