इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Share Market Today Update आज बुधवार सुबह से ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की स्तिथि बनी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी थोड़ी ऊपर खुले थे, इसके बाद हलके मुनाफा वसूली के बीच लाल निशान में आ गए थे। लेकिन पहले ही आधे घंटे में फिर से शेयर बाजार हरे निशान पर आ गया है।
इस समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex इस समय लगभग 110 अंक ऊपर 59960 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 27 अंक ऊपर 17835 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले सेंसेक्स आज 66 अंक ऊपर 59,921 पर खुला था। दिन में इसने 59,942 का ऊपरी और 59,794 का निचला स्तर बनाया। उधर, निफ्टी 17,820 पर खुला था। (Share Market Today Update)
दिन में इसने 17,828 का ऊपरी और 17,771 का निचला स्तर बनाया। Sensex के 30 शेयर्स में से 10 शेयर गिरावट में और 20 स्टॉक बढ़त में हैं। वहीं निफ्टी के 50 स्टॉक में से 29 तेजी और 21 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। वहीं आज बैंक निफ्टी में अच्छी मजबूती दिख रही है और यह 515 अंक ऊपर 37350 पर कारोबार कर रहा है। (Share Market Today Update)
आज लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 271.70 लाख करोड़ रुपए है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25 अंक बढ़कर 17,780 पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान आज रिलायंस, एयरटेल, गो फैशन इंडिया, वोडाफोन आइडिया, फ्यूचर रिटेल, गेल इंडिया, एंजेल वन और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा।
Also Read : Small Business Ideas in India 10 हज़ार लगाइए लखपति बन जाइए, जानिए कैसे
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से…
Bangladesh: शेख हसीना के देश छोड़ के भागने और नई सरकार के बनने के बाद…
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…
India News (इंडिया न्यूज),MP Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र में सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली की गद्दी का रास्ता लखनऊ होकर आता है…
India News (इंडिया न्यूज),PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी…