इंडिया न्यूज, Share Market Update 8 September: आज साप्ताहिक एफएंडओ एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूती दिख रही है। सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की तेजी दिखी। वहीं निफ्टी भी लगभग 17800 के पास तक जा पहुंचा। हालांकि 17800 पर एक रेसिस्टेंट है। बाजार में चौतरफा खरीदारी आई है। फिलहाल सेंसेक्स 480 अंकों की तेजी के साथ 59510 पर और निफ्टी 130 अंकों की तेजी के साथ 17555 पर कारोबार कर रहा है।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 स्टॉक हरे निशान में हैं। निफ्टी के भी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में खरीदारी आई है। बैंक, फाइनेंशियल और आईटीर शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है। निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 1 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं। आटो इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी बढ़त है। मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। पिछले दिन की तरह आज भी श्रीसीमेंट का शेयर टॉप गेनर बना हुआ है। श्रीसीमेंट में आज 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी है और यह शेयर 24440 पर पहुंच गया है।
अमेरिकी बाजार बढ़त में
ग्लोबल बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मिक्स ट्रेंड है। जबकि अमेरिकी बाजार बुधवार को शानदार तेजी के साथ दिन की ऊंचाई के करीब बंद हुए। इस दौरान डाऊ जोंस 435 अंक उछला। नैस्डेक ने 7 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगाई और यह 250 अंक की तेजी के साथ 11792 के लेवल पर पहुंच गया।
गौरतलब है कि बुधवार को भारतीय बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे। महंगाई और ब्याज दरों की चिंता बढ़ने बाजार में बैंकिंग, आॅटो और वित्तीय सेवाओं जैसी कंपनियों से जुड़े शेयरों पर दबाव बनता दिखा। इस दौरान सेंसेक्स 168 अंक लुढककर 59,029 अंक तो निफ्टी 31 अंक फिसलकर 17624 अंकों के लेवल पर बंद हुए।
रुपया 22 पैसे मजबूत
दूसरी ओर आज रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की मजबूती के साथ 79.68 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 79.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें : गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस को पछाड़ा
ये भी पढ़ें : 3 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए इसका कारण
ये भी पढ़ें : चर्चा में आए बगैर काम करना पसंद था साइरस मिस्त्री को, जानिए उनके जीवन से जुड़े अहम तथ्यों के बारे में