इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Share Market Update साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 550 अंक बढ़कर 58,810 पर कारोबार कर रह है। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 160 अंक ऊपर 17515 पर है। इससे पहले सेंसेक्स आज 57 अंक ऊपर 58,310 पर खुला था। इसने दिन में 58,662 का ऊपरी और 58,306 का निचला स्तर बनाया। निफ्टी 17,387 पर खुला था और दिन में 17,478 का ऊपरी स्तर बनाया।
22 शेयर बढ़त में कर रहे कारोबार (Share Market Update)
सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयर्स गिरावट में रहे जबकि 22 बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। मारुति का शेयर 1.5% ऊपर है। वहीं निफ्टी के 50 में से 39 बढ़त में और 11 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। आज दिग्गज शेयरों में विप्रो, लार्सन एंड टूब्रो, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, ठळढउ और ळउर भी बढ़त में हैं। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार साल के अंतिम दिन भी बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ था।
Share Market Update
Also Read : Companies That Changed Their Business Strategy ये आठ ब्रांड्स, काम बदलकर बने फेमस ब्रांड्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube