इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Share Market Update Today 8 April 2022 : शेयर बाजार में आज शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त में ओपन हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 135 पॉइंट की बढ़त के साथ 59,170 पर कारोबार कर रहा है । वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 45 अंक की बढ़त के साथ 59,170 पर कारोबार कर रहा ।
अल्ट्राटेक सीमेंट, Tata Steel, Wipro, एचयूएल, मारुति, Asian Paints और डॉ रेड्डीज टॉप गेनर्स रहे। जबकि निफ्टी की तेजी में कोल इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और बीपीसीएल के स्टॉक्स ने बढ़त बनाई। दूसरी ओर, एमएंडएम, टेक एम, TCS , एचडीएफसी ट्विन्स, इंडसइंड बैंक, सिप्ला और आई सीआईसीआई बैंक सेंसेक्स और Nifty दोनों पर गिरावट के साथ खुले।
मिडकैप में चोलामंडलम , यूनियन बैंक , BEL , रुचि सोया, HAL , TVS मोटर्स , टाटा कम्यूनिकेशन बढ़त में हैं। जबकि टाटा पावर , यस बैंक , अडाणी पावर और IGL के स्टॉक्स में गिरावट रही। वहीं स्मॉल कैप में रेणुका, PPL,शक्ति पंप, जेपी एसोशिएट में बढ़त है।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच कल यानि वीरवार को घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट में बंद हुआ था । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 575 अंकों की गिरावट के साथ 59,034 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 168 अंकों की फिसलन के साथ 17639.55 पर बंद हुआ था ।
सेंसेक्स ने कल सुबह 309 अंक की गिरावट के साथ 59,301 के स्तर पर कारोबार की शुरूआत की थी। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 79 अंक फिसलकर 17728 के स्तर पर खुला था। बाजार खुलने के साथ ही 1565 शेयरों में तेजी, 548 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।
Share Market Update Today 8 April 2022
Also Read : Share Market Update Today 7 April 2022 सेंसेक्स 419 और निफ्टी 113 अंक गिरावट में
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.