इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 443 अंक उछलकर 52265 पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144 अंकों की बढ़त के साथ 15556 पर बंद हुआ है। बाजार में आज हर सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा तेजी मेटल, आईटी और आटो शेयरों में आई है।
इससे पहले सेंसेक्स आज 150 अंकों की बढ़त के साथ 51,972 पर और निफ्टी 38 अंक ऊपर 15,451 पर खुला था। खुलते ही बाजार में चौतरफा तेजी आ गई।
आईटी इंडेक्स में आया 2 प्रतिशत का उछाल
निफ्टी पर आज सबसे ज्यादा 2 प्रतिशत का उछाल आईटी इंडेक्स में रहा है। वहीं निफ्टी रियल्टी भी डेढ़ प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इनके अलावा बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा सहित अन्य प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं।
गिरावट में बंद हुए थे अमेरिकी बाजार
गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी। वहीं अमेरिकी बाजार भी गिरावट में बंद हुए थे। हालांकि शुरूआती कारोबार में थोड़ी तेजी आई थी लेकिन दिन के आखिर में अमेरिकी बाजार भी लाल निशान में ही बंद हुए थे। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.158 फीसदी पर है। यूएस फेड ने कहा कि वह महंगाई से लड़ने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। वहीं आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें : बफेट पावर लंच, अरबपति के साथ 150 करोड़ में मिला लंच करने का मौका
ये भी पढ़े : सोने चांदी की कीमतें घटी, निवेश से पहले जान लीजिए ताजा रेट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की मार्केट कैपिटल 3.91 लाख करोड़ घटी, सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube