ADVERTISEMENT
होम / बिज़नेस / सेंसेक्स में 630 अंकों का उछाल, निफ्टी 16521 पर बंद

सेंसेक्स में 630 अंकों का उछाल, निफ्टी 16521 पर बंद

BY: Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : July 20, 2022, 4:58 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सेंसेक्स में 630 अंकों का उछाल, निफ्टी 16521 पर बंद

Stock Market Closing

इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Closing): मजबूत ग्लोबल सेंटीमेंट्स के मद्देनजर आज बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स एक फीसदी से अधिक तेजी के साथ बंद हुए हैं। आज दिग्गज शेयर रिलायंस और टीसीएस में खरीदारी से बाजारों को बेहतरीन सपोर्ट मिलता दिखा। फिलहाल आज 629 अंकों के उछाल के साथ 55397.50 पर और निफ्टी 180 अंकों की बढ़त लेकर 16520 पर बंद हुआ है।

इससे पहले आज सुबह सरकार द्वारा विंडफॉल टैक्स में कटौती की खबर आई जिसका पॉजीटिव असर आयल कंपनियों के शेयरों पर पड़ा। इसी कारण रिलायंस और ओएनजीसी के शेयरों में आज सुबह ही लगभग 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

सेंसेक्स के 22 और निफ्टी के 35 शेयरों में तेजी

Sensex

सेंसेक्स के आज 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही है जबकि 8 में गिरावट रही। वहीं निफ्टी के 50 में से 35 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टेक महिंद्रा, एचसीएल और टीसीएस में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली एमएंडएम, सनफॉर्मा और कोटक बैंक में रही।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा 1.72 प्रतिशत की तेजी निफ्टी आईटी में देखी गई। वहीं मेटल में भी 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही है। इनके अलावा एनर्जी, एफएमसीजी और रियल्टी भी हरे निशान में बंद हुए हैं।

क्रूड उत्पादन पर सरकार ने घटाया टैक्स

Crude Production

आज सुबह बाजार खुलने से पहले ही इंधन एक्सपोर्टर और फ्यूल एक्सपोर्टल कंपनियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। सरकार ने गैसोलीन एक्सपोर्ट पर लगाई गए नेवी को खत्म कर दिया है और दूसरे इंधनों पर लगाए गए विंडफाल टैक्स में भी कटौती की है। सरकार के इस फैसले का सबसे बड़ा फायदा इसका सबसे बड़ा फायदा मार्केट कैपिटल के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और क्रूड एक्सप्लोर करने वाली देश की टॉप कंपनी ओएनजीसी को होगा।

इस खबर के बाद से आज सुबह ही रिलांयस और ओएनजीसी के शेयरों में भारी उछाल आया है। रिलांयस का शेयर 4 फीसदी से भी ज्यादा तेजी के साथ 2540 पर खुला जबकि बीते दिन यह 2437 पर बंद हुआ था। वहीं ओएनजीसी के शेयर में भी आज 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और यह 135 रुपए पर खुला जबकि बीते दिन यह 129.90 पर बंद हुआ था।

एशिया से लेकर यूरोप और अमेरिका तक सभी बाजारों में तेजी

गौरतलब है कि आज एशियाई बाजारों से लेकर यूरोप तक सभी जगह खरीदारी देखने को मिली है। वहीं इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में भी शानदार तेजी आई थी। डाउ जोन्स 754.44 अंक ऊवा 31,827.05 के लेवल पर बंद हुआ। र&ढ 500 इंडेक्स में 2.76% तेजी रही और यह 3,936.69 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक में भी 3.11 फीसदी की बढ़त रही और यह 11,713.15 के लेवल पर बंद हुआ।

ये भी पढ़े : सरकार ने की विंडफाल टैक्स में कटौती, रिलांयस और ओएनजीसी के शेयर बने राकेट

ये भी पढ़े : आशीष चौहान होंगे एनएसई के एमडी और सीईओ, सेबी ने दी मंजूरी

ये भी पढ़ें : आज 2 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया, जानिए आखिरी 5 दिनों में कैसा रहा कामकाज

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT