ADVERTISEMENT
होम / बिज़नेस / निफ़्टी में 194 अंक की तेजी, सेंसेक्स 59,720 के स्तर पर बंद

निफ़्टी में 194 अंक की तेजी, सेंसेक्स 59,720 के स्तर पर बंद

BY: Mohit Saini • LAST UPDATED : September 20, 2022, 4:47 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

निफ़्टी में 194 अंक की तेजी, सेंसेक्स 59,720 के स्तर पर बंद

Stock Market Closing Update Sensex closed at 59,720 level

इंडिया न्यूज़, Stock Market Closing Update : उतार चढाव के बीच शेयर बाजार अच्छी बढ़त लेकर बंद हुआ। इससे पहले सुबह कारोबारी की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। आज के कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए हैं। शाम के वक्त BSE का सेंसेक्स 579 अंक उछलकर 59,720 पर बंद हुआ है। इसी तरह, NSE का निफ्टी 194 अंक की तेजी के साथ 17,816 के स्तर पर बंद हुआ है।

फार्मा इंडेक्स में रही सबसे अधिक तेजी

मंगलवार को बाजार में हर तरह तेजी देखने को मिली है। बैंक, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्सों ने अच्छा कारोबार किया है। यह तीनों इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि सबसे अधिक तेजी फार्मा इंडेक्‍स रही और यह करीब 3 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ है। इशके अलावा मेटल, आईटी, रियल्‍टी और अन्‍य इंडेक्‍स बढ़त पर बंद हुए हैं। वही, कारोबार में हैवीवेट शेयर भी हरे निशान पर बं हुए हैं।

सेंसेक्स के 26 शेयर हरे निशान पर बंद

आज सेंसेक्स के 30 शेयर में से 26 शेयरों में बढ़त दर्ज हुई है,जबकि 4 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। BSE पर आज 3602 शेयरों में कारोबार हुआ है। इसमें 2112 शेयरों तेजी रही है, जबकि 1360 शेयरों में बिकवाली का माहौल रहा है। वहीं, 130 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए हैं।

टॉप गेनर्स व लूजर्स

आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में Apollo Hospital, Cipla, Sun Pharma, Eicher Motors, Dr Reddy और Tata Steel रहीं,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Shree Cement, Grasim, Nestle India, PowerGrid व Coal India की कंपनियां रही हैं।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT