ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में भारी और उत्तराखंड में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
संबंधित खबरें
बैंकों में लावारिस पड़े हैं 78213 करोड़ रुपए, आप हो सकते हैं इसके मालिक? जानें चेक करने का पूरा प्रॉसेस
HMPV के दस्तक देते ही धड़ाम से गिरा शेयर मार्केट, धूल चाटती नजर आईं बड़ी-बड़ी कंपनियां
40 की उम्र में NPS में करना शुरू कर दिया इंवेस्ट, 60 की उम्र में मालदीव में मस्त ऐशोआराम में कटेगी जिंदगी, यहां जानिए सारा हिसाब-किताब
हर दिन की कमाई 48 करोड़ तो सालाना जान…CEO के तौर पर इस भारतीय ने किया ऐसा कमाल, धूल फांकते आए नजर पिचाई-नडेला जैसे दिग्गज
भारी पड़ गया दिखावा! बेटी की शादी में 550 करोड़ उड़ाने वाला अरबपति हुआ भीख मांगने पर मजबूर, हालत देख भिखारियों को भी आ गया तरस
नए साल में कैसे जियेगा आम आदमी! UPI Transaction से लेकर PF खाते से पैसा निकालने तक, 2025 में बदल जाएंगे ये 6 बड़े नियम
इंडिया न्यूज़, (Stock Market Update Today) : भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों, सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को उतार-चढ़ाव देखा गया, क्योंकि ऊर्जा और इंफ्रा शेयरों में लाभ आईटी और एफएमसीजी शेयरों में तेजी देखने की मिल रही है। 30 स्टॉक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 55 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 54,576.32 अंक पर 2 बजे कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत नकारात्मक भाव से 54,251.88 अंक पर की और सुबह के कारोबार में यह 54,232.82 अंक के निचले स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स लगातार तीसरे सत्र में बढ़त में कारोबार कर रहा है। सोमवार को इंडेक्स 760.37 अंक यानी 1.41 फीसदी चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने पिछले दिन के 16,278.50 अंक के मुकाबले 14.05 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 16,292.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी ने दिन की शुरुआत निगेटिव में 16,187.05 अंक पर की और सुबह के कारोबार में 16,187.05 अंक के निचले स्तर पर आ गया। दिन के दौरान निफ्टी 16,328.65 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को निफ्टी 229.30 अंक यानी 1.43 फीसदी चढ़ा था।
इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 0.63 फीसदी बढ़कर 2437.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। टाटा स्टील 1.40 प्रतिशत बढ़कर 916.95 रुपये पर पहुंच गया। एक्सिस बैंक 2.04 फीसदी चढ़कर 698.40 रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल 1.48 फीसदी उछलकर 673.30 रुपये पर पहुंच गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के प्रमुख लाभार्थियों में से थे।
आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। एचसीएल टेक्नोलॉजीज 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 888.50 रुपये पर बंद हुआ। इंफोसिस 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 1476.40 रुपये पर बंद हुआ। नेस्ले इंडिया 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 18300.60 रुपये पर बंद हुआ।
ये भी पढ़े : 80.05 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जाने क्या होगा असर
ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में भारी और उत्तराखंड में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.