संबंधित खबरें
भारी पड़ गया दिखावा! बेटी की शादी में 550 करोड़ उड़ाने वाला अरबपति हुआ भीख मांगने पर मजबूर, हालत देख भिखारियों को भी आ गया तरस
नए साल में कैसे जियेगा आम आदमी! UPI Transaction से लेकर PF खाते से पैसा निकालने तक, 2025 में बदल जाएंगे ये 6 बड़े नियम
अगर साल 2025 में बनना है मुकेश अंबानी तो तुरंत खरीद कर रख लें सोना, विषेशज्ञों की ये बात मान हो जाएंगे मालामाल
साल के आखिरी दिन PM Modi ने दे दी बड़ी राहत, टैक्स से जुड़े इस जरूरी काम की बढ़ा दी डेडलाइन, मामला जान खुशी से उछल पड़ेंगे टैक्सपेयर
आखिरी बार कब मिली थी इनकम टैक्स पर छूट? अब 2025 में करदाताओं का होगा ऐसा हाल
रतन टाटा की मदद से एक स्टार्टअप बन गई 500 करोड़ की कंपनी, अब उनकी जयंती पर कैंसर के मरीजों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, सैल्यूट के लिए अपने आप उठेंगे हाथ
India News (इंडिया न्यूज), Stock Market Crash: आज साल का आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर है और आज शेयर बाजार से बहुत बुरी खबर सामने आई है। दरअसल हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक (BSE SENSEX) खुलते ही 450 अंकों से ज्यादा फिसल गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक (NSE निफ्टी) भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया। बाजार में गिरावट के बीच BSE के 30 में से 26 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
साल 2024 के आखिरी दिन मंगलवार (31 दिसंबर, 2024) को BSE सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,248.13 से नीचे 77,982.57 पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 450 अंकों से ज्यादा फिसलकर 77,779.99 के स्तर पर आ गया। वहीं, सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी 50 में भी गिरावट देखने को मिली और यह इंडेक्स अपने पिछले बंद 23,644.90 को तोड़ते हुए 23,560 पर खुला। इसके बाद इन शेयरों में और भी गिरावट देखने को मिली। जिससे निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा गिरकर 23,527.85 पर आ गया।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स, मुकेश अंबानी की रिलायंस और टाटा ग्रुप की टीसीएस के शेयर धड़ाम हो गए। लेकिन अगर हम सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों की बात करें तो लार्ज कैप में शामिल टेक महिंद्रा शेयर (2.27%), इंफी शेयर (1.94%), टीसीएस शेयर (1.83%) और जोमैटो शेयर (1.70%) गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
तो वहीं दूसरी तरफ मिडकैप कैटेगरी में शामिल कंपनियों में AWL शेयर (7.28%), गोदरेज इंडिया शेयर (4.70%), AU बैंक शेयर (4.46%), भारती हेक्सा शेयर (2.78%) गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। स्मॉलकैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा गिरावट ईज माई ट्रिप में रही जो 9.44% की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थी, इसके अलावा IXIGO शेयर 3.74% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
इससे पहले सोमवार को आखिरी कारोबारी दिन शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि लंबी गिरावट के बाद पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। लेकिन हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट के बीच निफ्टी50 करीब 168 अंकों की गिरावट के साथ 23644 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 450 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक में भी 335 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.