India News (इंडिया न्यूज़),Tomato Price Update: कुछ दिन पहले ही देश में टमाटर के दामों ने लगों के नाक में दम कर के रखा हुआ था। 200 से पार जा चुके टमाटर के दामों ने लोगों के जेब पर असर करना शुरू कर दिया था। हालांकि महिने बाद अब टमाटर के भाव सामान्य हो चुके हैं। 200 के बाद अब टमाटर 30 से 40 रुपये किलो के भाव पर मिल रहा है। ऐसे में किसान परेशान हैं और टमाटर की फसल को कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर हैं।
लागात भी नहीं निकाल पा रहे किसान
किसानों का रोना है कि उन्होंने अच्छे मुनाफे के लिए टमाटर की 2 से 3 हेक्टेयर में खेती की थी जिसमे 2 से 3 लाख का खर्च आया था। लेकिन अब किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसे में किसान इसे लेकर विरोध कर रहे हैं और सराकर से सही दाम मिलने की अपील कर रहे हैं।
क्यों घटा टमाटर का दाम
बता दें कि हाल ही में टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे। भारी बारिश और आपूर्ति नहीं होने से टमाटर की कीमत देश में 200 से 300 रुपये के करीब पहुंच चुके थे। ऐसे में बड़ा लाभ कमाने के लिए ज्यादातर जगहों पर टमाटर की खेती होने लगी, जिसका असर पैदवार पर पड़ा। ज्यादा पैदवार होने से टमाटर की आपूर्ति बढ़ गई। वहीं सप्लाई चेन फिर से शुरू होने से बाजारों में ज्यादा मात्रा में टमाटर पहुंचने लगे। इस कारण टमाटर के दाम में तेज गिरावट हुई।
ये भी पढ़ें –
- 12 September 2023 Rashifal: आज का दिन लेकर आएगा आपके लिए कुछ खास, जानिए अपने राशिफल के बारे में
- Lucknow News: पिछले 24 घंटे में बारिश ने यूपी के कई जिलों को किया पानी-पानी, 19 लोगों की मौत