इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
महंगाई इस बार रसोई का बजट बिल्कुल भी कम करने के मूड में नजर नहीं आ रही है। कुछ दिन पहले 200 रुपए किलो बिकने वाला नींबू का दाम तो कम हो गया है लेकिन अब टमाटर ने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया है। गत 60-70 रुपये तक बिक चुकी टमाटर की एक क्रेट इस बार 900-1100 रुपए तक पहुंच गई है। टमाटर उत्पादकों के मुताबिक यह दाम अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ रहा है। एक किलो टमाटर का भाव 100 रुपए से भी ऊपर हो गया है। कीमत सुनने के बाद ऐसा लग रहा है लोग टमाटर खाना ही छोड़ देंगे।
वहीं किसानों की बात की जाएं तो इस बार टमाटर पैदावार गत वर्ष के मुकाबले कम है लेकिन टमाटर की कीमतों में अचानक आए इस उछाल से उत्पादक किसान काफी उत्साहित हैं। किसानों का कहना है कि कोरोना के कारण गत दो वर्ष से फसल घाटे का सौदा साबित हो रही थी। इस बार वह घाटा पूरा हो जाएगा।
टमाटर की कीमत में मई के पहले सप्ताह में 400 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। बुधवार को टमाटर के दाम अचानक से बढ़ गए. कुछ दिन पहले 30 से 40 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 80 रुपए किलो हो गया है। हल्का और कम लाल टमाटर 50 से 60 रुपए किलो बिका। इस कारणअधिकतर लोगों ने 250 और 500 ग्राम टमाटर लेकर ही अपना काम चलाया। वहीं दूसरी ओर हरा धनियां भी 100 रुपए किलो पर बिक रहा है।
जानकारों के मुताबिक बेमौसम बारिश और भीषण गर्मी से टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इस कारण से टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है। वहीं टमाटर के दाम बढ़ने के पीछे जमाखोरी की सूचनाएं सामने आई हैं। दरअसल, टमाटर का भाव बढ़ने का मुख्य कारण कम पैदावार है।
लेकिन इसको देखते हुए कई जगह टमाटर की जमाखोरी शुरू हो गई है। हालांकि टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसे ज्यादा दिन तक जमा नहीं किया जा सकता है। कई जगह तो किसान दिनरात फसल की रखवाली कर रहे हैं। बताया गया है कि गत दिनों गोभी की फसल में भी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
बता दें कि टमाटर सस्ता होने के कारण सलाद की प्लेट अक्सर दिखाई देता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। टमाटर इन दिनों रसोई व सलाद की प्लेट में कम ही दिखाई दे रहा है। सलाद की प्लेट खीरा व प्याज ही दिखाई दे रहे हैं। टमाटर गायब हो गया है।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स 340 अंक मजबूत, निफ्टी में 90 अंकों की बढ़त
ये भी पढ़ें : एशियन ग्रेनिटो इंडिया के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी, शेयरों में आई गिरावट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Pakistan Viral Video: पाकिस्तान से जुड़ा एक भयावह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Kirodi Lal Meena On Samaraavata: टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13…
India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में विधवा महिलाओं को घर बनाने के लिए…
Bizarre News: हैदराबाद की रहने वाली हैं। उन्होंने कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने…
अफगानिस्तान की इस चीज से मिलती है 100 घोड़े जितनी ताकत, 350 रुपये की कीमत…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Barmer News: रागेश्वरी थाना क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी (छोटू) में बुधवार…