इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शेयर बाजार में बीते सप्ताह जबरदस्त गिरावट आई, जिसके चलते सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की मार्केट कैपिटल में 3.91 लाख करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। दरअसल, बीते सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 2,943.02 अंक या 5.42 प्रतिशत टूटा है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में 908.30 अंक या 5.61 प्रतिशत की गिरावट आई है। दरअसल, बीते सप्ताह वैश्विक स्तर पर ग्लोबल सेंट्रल बैंकों द्वारा रेट हाइक, विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते बाजार में भारी बिकवाली आई। इसी कारण सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का बाजार पंूजीकरण में 3,91,620.01 करोड़ रुपये की कमी आई है।
आंकड़ों के मुताबिक बीते सप्ताह सबसे ज्यादा नुक्सान दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस को हुआ। TCS की बाजार वैल्यू 1,01,026.4 करोड़ रुपये घटकर 11,30,372.45 करोड़ रुपये रह गई। दूसरी नंबर पर सबसे ज्यादा लॉस रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूंजीकरण 84,352.76 करोड़ रुपये घटकर 7,51,686.52 करोड़ रुपये रह गई।
इनके अलावा इन्फोसिस की बाजार हैसियत 37,656.62 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,83,846.01 करोड़ रुपए और भारतीय जीवन बीमा निगम का मार्केट कैपिटल 34,787.49 करोड़ रुपए के घाटे के साथ 4,14,097.60 करोड़ रुपए रह गई। HDFC बैंक की मार्केट कैप में 33,507.66 करोड़ रुपए की कमी आई और यह 7,16,373.13 करोड़ रुपये पर आ गई।
वहीं HDFC की बाजार पूंजी 22,977.51 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,72,442.63 करोड़ रुपये रह गई। ICICI बैंक के बाजार हैसियत में 22,203.69 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,78,540.58 करोड़ रुपये पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 20,535.43 करोड़ रुपये घटकर 4,96,351.15 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक की मार्केट कैपिटल 18,563.19 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 3,93,575.37 करोड़ रुपए और भारती एयरटेल की 16,009.26 करोड़ रुपये घटकर 3,53,604.18 करोड़ रुपए रह गई।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बरकरार है। दूसरे नंबर पर टीसीएस और इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवीर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी तथा भारती एयरटेल का स्थान रहा है।
ये भी पढ़ें : देश के विदेशी मुद्रा भंडार मे गिरावट, 600 बिलियन डॉलर से आया नीचे
ये भी पढ़े : सभी पेट्रोल पंप यूएसओ के दायरे में, जानिए किस पर कितना पड़ेगा असर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…