इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए मई का महीना बहार लेकर आया है। अभी हाल ही में एलआईसी के बाद 3 आईपीओ एक साथ आए थे, वहीं आने वाला हफ्ता भी आईपीओ के नाम रहने वाला है। इस हफ्ते 3 कंपनियां 2387 करोड़ रुपए के आईपीओ लेकर आ रही हैं।
इनमें नॉन-यूरिया खाद बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स, देश की सबसे बड़ी लाइसेंस वाली सर्टिफाइंग अथॉरिटी ईमुद्रा, लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस के आईपीओ शामिल हैं।
पारादीप फॉस्फेट्स नॉन-यूरिया खाद बनाने वाली कंपनी है जोकि 1,501 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आ रही है। यह आईपीओ 17-19 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 39-42 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 350 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है।
प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,700 रुपये का निवेश करना होगा। इस इश्यू के जरिए 1004 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 497.73 करोड़ रुपए के शेयर ओएफएस (आॅफर फॉर सेल) के जरिए जारी होंगे।
ईमुद्रा का 412 करोड़ रुपये का आईपीओ 20 से 24 मई के बीच खुलेगा। यह देश की सबसे बड़ी लाइसेंस वाली सर्टिफाइंग अथॉरिटी कंपनी है। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड- 243-256 रुपए प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट साइज में 58 शेयर होंगे। अत: प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,848 रुपये का निवेश करना होगा। इश्यू के तहत 161 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और शेष 251.79 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्र ओएफएस के तहत होगी।
लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस भी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। 472 करोड़ रुपए का यह आईपीओ 18 खुलेगा। निवेशक इसमें 20 मई तक पैसा लगा सकते हैं। कंपनी ने 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयरों का प्राइस बैंड 836-878 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
एक लॉट साइज में 17 शेयर होंगे। प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14926 रुपये लगाने होंगे। इस इश्यू के तहत 375 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और बाकी शेयरों की ओएफएस के तहत बिक्री होगी।
Time Traveller: सर्गेइ पोनोमैरेंको ने कीव में अधिकारियों को बताया कि वह 1932 से सीधे…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के सीकर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: आपने मंदिर से चोरी होने की कई घटना के…
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…