संबंधित खबरें
नौकरी करने वालों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी? पहली बार मिलेगा Income Tax छूट का इतना बड़ा तोहफा
अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, Trump के शपथ ग्रहण से पहले ही झूम रहा अमेरिकी बाजार, डॉलर लगातार हो रहा मजबूत
'मेरी पत्नी बहुत ही सुंदर हैं, मैं उनको देखता रहता हूं', 90 घंटे काम की बहस पर आनंद महिंद्रा ने दिया नारायण मूर्ति को जवाब
सावधान! इधर बैंक बैलेंस चेक करने को डाला PIN उधर अकाउंट से सफा हो जाएगा सारा पैसा, इस नए स्कैम से हो जाए ज़रा सतर्क!
Budget 2025: GST से लेकर इनकम टैक्स तक…आगामी बजट में PM Modi सभी वर्गों को देंगे बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में आएगी भारी कमी
पुराना सामान ऑनलाइन बेच लाखों छापती है महिला, इतनी तगड़ी है कमाई, नौकरी छोड़ पति भी बेचने लगा भंगार
Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को लेकर खुशखबरी सामने आ रही है। अपने ट्रायल रन में इस ट्रेन ने अपने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अपनी ट्रायल रनिंग में वंदे भारत ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ पटरी पर दौड़ी। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका ट्रायल रन का वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
आत्मनिर्भर भारत की रफ़्तार… #VandeBharat-2 at 180 kmph. pic.twitter.com/1tiHyEaAMj
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 26, 2022
आपको बता दें कि वंदे भारत स्वदेशी ट्रेन है। ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। रन अनुसंधान, डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) की टीम की निगरानी में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन हुआ। वंदे भारत ट्रेन अपने 16 कोच के साथ 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी है।
अपने ट्विटर अकाउंट पर रेलमंत्री अश्विनी ने ट्वीट किया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल कोटा-नागदा रूट पर हुआ है। वंदे भारत ट्रेन को 180 किमी/घंटा की स्पीड पर दौड़ाया गया। इस ट्रेन में गजब का बैलेंस है। वीडियो में पानी से भरा गिलास दिखाई दे रहा है। ट्रेन का बैलेंस इतना शानदार है कि 180 किमी की स्पीड पर भी पानी का गिलास अपनी जगह से हिला तक नहीं है।
Superior ride quality.
Look at the glass. Stable at 180 kmph speed.#VandeBharat-2 pic.twitter.com/uYdHhCrDpy— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 26, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि अब तक वंदे भारत ट्रेन के कोटा मंडल में कई ट्रायल हो चुके हैं। इसका फर्स्ट ट्रायल कोटा और घाट का बरना, ट्रेन का दूसरा ट्रायल घाट का बरना और कोटा, तीसरा ट्रायल कुर्लासी और रामगंज मंडी के बीच, चौथा और पांचवां ट्रायल वंदे भारत का कुर्लासी व रामगंज मंडी के बीच हुआ।
ऑटोमेटिक दरवाजे और एयर कंडीशनर चेयर कार कोच के साथ वंदे भारत ट्रेन में एक घूमने वाली कुर्सी भी लगाई गई है। इसको 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। इसमें सीसीटीवी कैमरे, GPS आधारित सूचना सिस्टम और वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट भी लगे हैं।
#VandeBharat-2 speed trial started between Kota-Nagda section at 120/130/150 & 180 Kmph. pic.twitter.com/sPXKJVu7SI
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 26, 2022
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, 74 वंदे भारत ट्रेनों का प्रोडक्शन तेजी के साथ किया जा रहा है। शुरूआत के 2-3 महीने 2 से 3 ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद में वंदे भारत का प्रोडक्शन 6 से 7 तक कर दिया जाएगा। ऐसे अगले साल तक 75 या उससे अधिक वंदे भारत ट्रेन तैयार हो जाएंगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.