ADVERTISEMENT
होम / बिज़नेस / यहाँ जानिए टर्म इंश्योरेंस लेने से पहले क्या होनी चाहिए कवर की सही रकम, इन तरीको से होगी मदद

यहाँ जानिए टर्म इंश्योरेंस लेने से पहले क्या होनी चाहिए कवर की सही रकम, इन तरीको से होगी मदद

BY: Mehak Jain • LAST UPDATED : June 8, 2022, 3:19 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

यहाँ जानिए टर्म इंश्योरेंस लेने से पहले क्या होनी चाहिए कवर की सही रकम, इन तरीको से होगी मदद

Term Insurance

इंडिया न्यूज़, Term Insurance : जब घर का कोई व्यक्ति हमसे दूर चला जाता है तो इससे ज़्यादा विनाशकारी कुछ नहीं होता। लेकिन जाते जाते वे अपने परिवार की हेल्प करते हुए जा सकता है जिससे उसके परिवार को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। आपको बता दे कि टर्म इंश्योरेंस एक तरह की जीवन बीमा पॉलिसी है जो एक तय अवधि के लिए आपको कवरेज देता है। यदि पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो कवर की राशि नॉमिनी को दी जाती है। यह परिवार को बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।

यहां जानिए इनकम रिप्लेसमेंट वैल्यू कॉन्सेप्ट क्या है ?

आपको बता दे ये कांसेप्ट आपके लाइफ इन्शुरन्स कवरेज की जरूरतों को कैलकुलेट करने का एक बेसिक तरीका है जो आपकी एनुअल इनकम पर आधारित होता है। इसके अनुसार आवश्यक बीमा कवरेज अपनी एनुअल इनकम और रिटायरमेंट के बचे सालों का गुणक होता है। यानी आवश्यक बीमा कवरेज= एनुअल इनकम x रिटायरमेंट के लिए सालों की संख्या।

उदाहरण के लिए मान लीजिए आपकी सालाना इनकम 4 लाख रुपए है और आपकी उम्र 30 साल है और 30 साल बाद यानी 60 साल की उम्र में रिटायर होने की योजना बना रहे हैं। इस मामले में, आपका आवश्यक जीवन बीमा कवरेज 1.2 करोड़ रुपए (4,00,000 x 30) होना चाहिए।

यहां जानिए ह्यूमन लाइफ वैल्यू कॉन्सेप्ट क्या है ?

इस कॉन्सेप्ट में उस टोटल इनकम को कैलकुलेट किया जाता है जिसे व्यक्ति अपने कामकाजी जीवन काल में कमा सकता है। फिर उसे महंगाई दर के साथ डिस्काउंट किया जाता है। दूसरे शब्दों में उस शख्स की फ्यूचर इनकम को आज के दाम के हिसाब से कैलकुलेट किया जाता है। इस वैल्यू को इंडिविजुअल पर होने वाले खर्च से यह पता करने के लिए निकाला लिया जाता है कि परिवार में उस शख्स की क्या इकोनॉमिक वैल्यू होगी।

यहां दिए गए उदाहण पर डाले एक नज़र

आइये हम आपको एक उदाहण के ज़रिये इस कांसेप्ट के बारे में समझते है। मान लीजिये एक व्यक्ति है रमेश जो 40 साल का है और यह व्यक्ति सालाना 5 लाख रुपए कमाता है। इसमें उसका पर्सनल खर्चा 1 लाख 30 हजार रुपए है। बाकी 3 लाख 70 रुपए परिवार पर खर्च करता है। यहां 3 लाख 70 हजार रमेश की इकोनॉमिक वैल्यू होगी। यानी, उसके न होने पर भी उसके परिवार को सालाना 3 लाख 70 हजार रुपए के जरूरत होगी। आपको इस जरूरत के हिसाब से ही टर्म इंश्योरेंस कवर चुनना चाहिए।

यहां जानिए अंडर राइटर्स थंब रूल क्या है ?

अंडर राइटर्स थंब रूल की यदि बात की जाये तो इसके तहत, बीमित राशि का योग आयु के आधार पर सालाना इनकम के अनुसार होना चाहिए। जैसे 20 से 30 साल की उम्र के व्यक्तियों के पास उनकी सालाना आय का 25 गुना जीवन बीमा कवरेज होना चाहिए। इसके साथ 40-50 साल से अधिक आयु वालों के पास उनकी सालाना आय का 20 गुना जीवन बीमा कवरेज होना चाहिए।

यदि लिया है लोन तो इन चीज़ो का रखे ध्यान

यदि अपने ज़रूरत के समय में लोन लिया हुआ है और उस लोन की रकम बहुत ज़्यादा है मान लीजिये अपने 50 लाख का होम लोन ले रखा है तो टर्म इंश्योरेंस कवर में इसे भी शामिल करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते है तो इससे आपको ही लाभ होगा। याद रखे इसके आलावा भी दी अपने कोई भी प्रकार का लोन ले रखा है तो आप उसे टर्म इंश्योरेंस कवर में ज़हरु शामिल करे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान, आरबीआई ने रेपो रेट में किया 50 बेसिस प्वाइंट

ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 4 कंपनियों की बाजार पूंजीकरण में 2.31 लाख करोड़ का उछाल, सबसे ज्यादा मुनाफा रिलायंस को

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT