India News (इंडिया न्यूज़), Tomato Price Hike नई दिल्ली: देश में बढ़ती महंगाई से आम जनता के साथ-साथ खास लोग भी परेशान हैं। दाल, चावल, मसाले और सब्जी लेकर रोजमर्रा की लगभग हर चीजें महंगी हो गई हैं। मगर हरी सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने लोगों रुला कर रख दिया है। हरी सब्जियां देशभर में महंगी हो गई हैं। शिमला मिर्च, फूलगोभी, भिंडी, गाजर और करेला सहित लगभग हर तरह की हरी सब्जियों की कीमत में आग लगी हुई है। मगर सबसे ज्यादा टमाटर के बढ़ते दाम ने लोगों को परेशान कर दिया है। लोगों की रसोई से टमाटर करीब-करीब पूरी तरह से गायब हो चुका है।
दिल्ली-NCR सहित लगभग कई राज्यों में टमाटर 250 रुपये किलो मिल रहा है। मगर कई शहरों में टमाटर के रेट इससे भी ज्यादा महंगे हो गए हैं। खबर के अनुसार, देश में इस वक्त सबसे महंगा टमाटर चंडीगढ़ में मिल रहा है। चंडीगढ़ में टमाटर का भाव सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। चंडीगढ़ में टमाटर की कीमत 350 रुपये हो गई है। वहीं, गाजियाबाद में टमाटर 250 रुपये किलो मिल रहा है। जिसके चलते गरीब जनता की थाली से पौष्टिक आहार गायब होता जा रहा है। पैसे वाले लोग भी इन दिनों पाव के हिसाब से ही टमाटर खरीद रहे हैं। जानकारों के मुताबिक, अगर पहाड़ी राज्यों में बारिश का दौर इसी तरह से जारी रहा तो हरी सब्जियां और भी महंगी हो जाएंगी।
एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों नें टमाटर और भी महंगा हो सकता है। बारिश से टमाटर की फसल अगर बर्बाद हो गई तो फिर इसकी 300 रुपये किलो तक हो ससती है। नेशनल कमोडिटी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ संजय गुप्ता ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आम जनता को अभी दो महीने तक राहत नहीं मिलने वाली है। टमाटर की कीमत अभी और भी बढ़ सकती है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सहित कई राज्यों में टमाटर की फसल बर्बाद हो चुकी है। जिस कारण इसकी कीमत में अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिली है। फिलहाल, टमाटर की कीमतों में जल्द गिरावट की कोई संभावना नहीं दिख रही है।
Also Read:
India News Delhi(इंडिया न्यूज) Delhi Assembly Winter Session : दिल्ली विधानसभा का सत्र 29 नवंबर…
India News (इंडिया न्यूज), Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand ByPolls 2024: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव सिर्फ एक सीट का चुनाव नहीं…
मुनमुन सेन पर टूटा दुखों का पहाड़, पति Bharat Dev Varma का हुआ निधन, मुख्यमंत्री…
मशहूर सिंगर ने खो दी थी अपनी आवाज, दर-दर भटकने के बाद इस शख्स ने…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal Crime: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्रा जिस कोचिंग…