Live
Search
Home > बिज़नेस > PM किसान 22वीं किस्त कब आएगी? किसानों के खाते में पैसा कब तक क्रेडिट होगा- बड़ा अपडेट जारी

PM किसान 22वीं किस्त कब आएगी? किसानों के खाते में पैसा कब तक क्रेडिट होगा- बड़ा अपडेट जारी

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है. 21वीं किस्त के बाद किसानों को 22वीं किस्त का इंतजार है. किसान अपना स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है. ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है, जिसे सीएससी सेंटर या ऑनलाइन किया जा सकता है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 1, 2025 13:59:40 IST

PM Kisan Yojana: PM किसान स्कीम के तहत रजिस्टर्ड किसान जो PM किसान स्कीम की 22वीं किस्त का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. उनका इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है. किसान योजना की 21वीं किस्त सरकार ने 19 नवंबर 2025 को जारी की थी. 21वीं किस्त से 9 करोड़ से ज़्यादा किसानों को फ़ायदा हुआ और हर किसान के अकाउंट में ₹2,000 ट्रांसफर किए गए है.

PM किसान स्कीम के तहत योग्य किसानों को हर चार महीने में ₹2,000 मिलते है. जो हर साल कुल ₹6,000 होते है. यह रकम तीन किस्तों में बांटी जाती है. इस स्कीम की घोषणा सबसे पहले अंतरिम बजट 2019 में की गई थी और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लॉन्च किया था. आज यह दुनिया का सबसे बड़ा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) प्रोग्राम है. जो देश भर के लाखों किसानों को जरूरी फ़ाइनेंशियल मदद देता है.

PM किसान योजना की 22वीं किस्त कब आएगी?

PM-KISAN स्कीम की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी. इसके बाद 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी. 22वीं किस्त 2025 की आखिरी तिमाही या 2026 की शुरुआत में क्रेडिट होने की उम्मीद है. मिली जानकारी के मुताबिक सरकार 22वीं किस्त फरवरी 2026 में जारी कर सकती है.

स्कीम के नियमों के मुताबिक अगली किस्त चार महीने बाद दी जाती है. इसलिए 22वीं किस्त फरवरी के आखिर तक जारी हो सकती है. हालांकि सही तारीख सरकार की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही कन्फर्म होगी.

क्या 22वीं किस्त पाने के लिए यह जरूरी है?

अगर आप 22वीं किस्त पाना चाहते है तो तुरंत अपना e-KYC पूरा करें. सरकार ने साफ कहा है कि e-KYC प्रोसेस पूरा किए बिना किसी भी किसान को पैसे नहीं मिलेंगे. बहुत से किसानों ने अभी भी अपना e-KYC पूरा नहीं किया है. ऐसे किसानों को उनके बैंक अकाउंट में किस्त नहीं मिलेगी. इसके अलावा किसानों को जमीन का वेरिफ़िकेशन भी पूरा करना होगा. पहले यह जरूरी नहीं था, लेकिन सरकार ने अब बेहतर ट्रांसपेरेंसी के लिए इसे जरूरी कर दिया है.

जो किसान 22वीं किस्त पाना चाहते है उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करके अपना e-KYC पूरा करना होगा.

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर e-KYC लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना आधार नंबर डालना होगा.
  • फिर सर्च बटन पर क्लिक करें। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा.
  • दिए गए बॉक्स में OTP डालें और सबमिट पर क्लिक करें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?