Live
Search
Home > बिज़नेस > 500 करोड़ में अल्ट्रा- लग्जरी Flat! जानें कहां होगी इस भव्य प्रोजेक्ट की शुरुआत

500 करोड़ में अल्ट्रा- लग्जरी Flat! जानें कहां होगी इस भव्य प्रोजेक्ट की शुरुआत

500 Crore Rupees Flats: आज हम आपको एक ऐसे अपार्टमेंट के बारे में बताने वाले है जो 500 करोड़ की कीमत का बनने वाला है.

Written By: shristi S
Last Updated: September 29, 2025 16:18:24 IST

Ultra-Luxury Apartments: भारतीय रियल एस्टेट बाजार में अब अल्ट्रा-लग्जरी सेगमेंट ने एक नया मील का पत्थर पार कर लिया है. हाल ही में, 100 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत वाले फ्लैट की बिक्री की खबर ने बाजार में हलचल मचा दी थी. लेकिन अब, सनटेक रियल्टी ऐसे अपार्टमेंट्स लॉन्च करने जा रही है जिनकी कीमत 500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. रियल एस्टेट विशेषज्ञों का मानना है कि 100 करोड़ रुपये अब अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट के लिए एंट्री-लेवल मानक बन गया है. वहीं 500 करोड़ रुपये की कीमत भारतीय प्रॉपर्टी बाजार को वैश्विक सुपर-लग्जरी वर्ग में शामिल करवा सकती है.

सनटेक रियल्टी का नया ब्रांड

सनटेक रियल्टी ने अल्ट्रा-लग्जरी सेगमेंट में कदम रखने के लिए एक नया ब्रांड ‘एमांस’ (Emaance) लॉन्च किया है. कंपनी के CMD कमल खेतान के अनुसार, यह नाम दो शब्दों ‘Immense’ और ‘Indulgence’ को मिलाकर बनाया गया है, जो इस प्रोजेक्ट की भव्यता और विलासिता को दर्शाता है. ‘एमांस’ ब्रांड के तहत, ये प्रोजेक्ट्स केवल आमंत्रण पर आधारित (‘by-invite-only’) होंगे। इन अपार्टमेंट्स की कीमत100 करोड़ रुपये से शुरू होकर 500 करोड़ रुपये तक हो सकती है.

मुंबई और दुबई में दो भव्य प्रोजेक्ट्स

सनटेक रियल्टी अगले साल जून तक मुंबई और दुबई में दो नए अल्ट्रा-लग्जरी प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की योजना बना रही है. मुंबई में यह प्रोजेक्ट नीपेनसी रोड पर विकसित होगा, जबकि दुबई में यह डाउनटाउन और बुर्ज खलीफा कम्युनिटी में बनाया जाएगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि दुबई का यह प्रोजेक्ट सनटेक रियल्टी का भारत के बाहर पहला प्रोजेक्ट होगा. खेतान ने बताया कि दोनों प्रोजेक्ट्स का सकल विकास मूल्य (Gross Development Value) लगभग 20,000 करोड़ रुपये होगा.

भारतीय प्रॉपर्टी बाजार में नई दिशा

इस पहल के साथ, भारतीय रियल एस्टेट बाजार वैश्विक स्तर पर अल्ट्रा-लग्जरी रियल एस्टेट प्रतियोगिता में शामिल हो रहा है. 100 करोड़ रुपये की कीमत अब सामान्य शुरुआत मानी जा रही है, और 500 करोड़ रुपये के नए बेंचमार्क के साथ यह सेगमेंट उच्चतम स्तर की विलासिता और प्रीमियम जीवनशैली को पेश करेगा. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?