संबंधित खबरें
250 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी के आरोपों को अडानी समूह ने बताया निराधार
WhatsApp नीति को लेकर भारत ने लगाया करोड़ो का जुर्माना, अब मेटा करेगा आदेश के खिलाफ अपील
गौतम अडानी का ट्रंप से बड़ा वादा, 10 बिलियन डॉलर का अमेरिका में करेंगे निवेश, नौकरियों के भी बनेंगे मौके
अलविदा Vistara, दिल्ली की रनवे को किया आखिरी सलाम, कर्मचारियों ने यूं दी अपने चहेते को विदाई, देखें Video
मालामाल हुई चंद्रयान-3 मिशन को सफल बनाने वाली कंपनी, तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड…मुनाफा जान उड़ जाएंगे होश
अडानी पावर लिमिटेड ने वित्त वर्ष-25 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में वृद्धि की दर्ज
इंडिया न्यूज, Automobile News (Maruti S-Presso): मारुति एस-प्रेसो कंपनी की एक छोटी कार है जो भारतीय बाजार में पेश होने के बाद काफी लोकप्रिय हुई है। मारुति एस-प्रेसो बिल्कुल नया मॉडल था जिसे एसयूवी डिजाइन के साथ लाया गया है। भारतीय बाजार में इसके मुकाबले में कोई दूसरा मॉडल नहीं है लेकिन अब कंपनी ने किन्हीं कारणों से इसके 6 वेरिएंट को बंद कर दिया है। अब एस-प्रेसो कुल 8 वैरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.38 लाख रुपये तक है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने एक और छोटी कार मारुति अल्टो के कुछ वैरिएंट बंद भी किये हैं।
मारुति एस-प्रेसो के स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, एलएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई एएमटी व वीएक्सआई सीएनजी को बंद कर दिया गया है। जिस वजह से यह 3.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। इन वैरिएंट को कैसी प्रतिक्रिया मिलती थी यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन अब एएमटी व सीएनजी वर्जन और भी महंगे हो गये हैं।
इसके मौजूदा वेरिएंट की बात करें तो यह अब स्टैंडर्ड (O), एलएक्सआई (O), वीएक्सआई (O), वीएक्सआई प्लस, वीएक्सआई (O) एएमटी, एलएक्सआई (O) सीएनजी, वीएक्सआई प्लस एएमटी व वीएक्सआई (O) सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध है। यदि आप इसके एएमटी वर्जन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको 5.19 लाख रुपये व इसके सीएनजी वर्जन के लिए 5.38 लाख रुपये की कीमत देनी होगी।
मारुति सुजुकी के एस-प्रेसो वेरिएंट में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इनके अलावा कंपनी की ओर से स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, डैशबोर्ड-माउंटेड पावर विंडो बटन, रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।
मारुति सुजुकी ने अपने उपरोक्त 6 वेरिएंट बंद करने की फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन बताया गया है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से कंपनी को कम मुनाफा हो रहा था। इस बारे में कंपनी के कई अधिकारी पहले ही चिंता जता चुके हैं।
बता दें कि जून 2022 में छोटी कारों की सेल कम हुई है। जून 2022 में मिनी सेगमेंट वाली कारें आल्टो और एस-प्रेसो मॉडल की 14442 यूनिट्स बिकीं। यह जून 2021 में बेची गई 17439 यूनिट्स से कम थी। इससे मालूम होता है कि ग्राहक अब मिनी सेगमेंट में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन करीब, सैलरी के अलावा होने वाली आय की गणना कैसे करें
ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम
ये भी पढ़ें : iQoo Z6 SE जल्द लेगा भारत में एंट्री, कंपनी की वेबसाइट पर आई खूबसूरत तस्वीरें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.