Categories: बिज़नेस

Davos 2026: कौन हैं वो 7 भारतीय CEO? जो वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में दिखाएंगे अपना जलवा; ट्रंप की रिसेप्शन में किया गया इनवाइट

World Economic Forum: भारतीय CEOs की भागीदारी ग्लोबल इकॉनमी में देश की बढ़ती भूमिका को दिखाती है.

World Economic Forum: स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2026 आयोजित होने वाला है. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे. इस बार सबकी नजर खास तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर है, जो छह साल बाद पहली बार वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में शामिल हो रहे हैं. ट्रंप बुधवार को दावोस में मुख्य भाषण (Keynote Address) देंगे और इसके बाद एक खास हाई-लेवल रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे. इस रिसेप्शन में भारत के 7 बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे. 

डेवोस में ट्रंप उनकी मौजूदगी यूरोप और NATO देशों के लिए चिंता की बात बन गई है, खासकर ग्रीनलैंड को लेकर. ट्रंप ने साफ कहा है कि वह हर कीमत पर ग्रीनलैंड पर अमेरिकी कंट्रोल चाहते हैं. 

ये 7 बड़े उद्योगपति होंगे शामिल

  • टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन,
  • भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल,
  • विप्रो के CEO श्रीनी पलिया,
  • इंफोसिस के CEO सलिल पारेख,
  • बजाज फिनसर्व के चेयरमैन संजिव बजाज,
  • महिंद्रा ग्रुप के CEO अनिश शाह,
  • और जुबिलेंट भारतीया ग्रुप के संस्थापक हरि एस. भारतीया शामिल हैं.

अर्थव्यवस्था में भारत की भूमिका

इन भारतीय CEOs की मौजूदगी यह दिखाती है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की भूमिका तेजी से बढ़ रही है. दुनिया की कंपनियां और सरकारें सप्लाई चेन, टेक्नोलॉजी साझेदारी और निवेश को लेकर नए सिरे से सोच रही हैं. ऐसे में अमेरिका और भारत के बीच चल रही नई ट्रेड डील बातचीत के कारण भी दावोस में भारत की मौजूदगी पर सबकी नजर है.

ट्रंप का दावोस आना ऐसे समय में हो रहा है, जब दुनिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ रहा है. हाल के हफ्तों में अमेरिका ने वेनेजुएला में बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया है, जिससे लैटिन अमेरिका में अस्थिरता बढ़ी है. वहीं, ट्रंप के ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने के बयान से यूरोप में नाराजगी है और कई पुराने सहयोगी देशों से रिश्ते बिगड़े हैं.

ग्रीनलैंड पर आखिरी फैसला

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि उनकी NATO सेक्रेटरी जनरल मार्क रूटे से फोन पर बात हुई. बातचीत के दौरान, उन्होंने साफ कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की नेशनल और ग्लोबल सिक्योरिटी के लिए बहुत ज़रूरी है.

उन्होंने लिखा कि अब ग्रीनलैंड पर पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है. ट्रंप के मुताबिक, इस मुद्दे पर सभी संबंधित देश दावोस में मिलेंगे. उनका दावा है कि सिर्फ यूनाइटेड स्टेट्स ही दुनिया में शांति पक्की कर सकता है, और वह भी ताकत के दम पर.

यूरोप और NATO में हलचल

दावोस पहुंचने से पहले ही, ट्रंप ने डेनमार्क समेत सात NATO देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी, जिसने ग्रीनलैंड में अपने सैनिक तैनात कर दिए हैं. ट्रंप ने साफ कहा है कि अगर 1 फरवरी तक ग्रीनलैंड को US को सौंपने पर कोई समझौता नहीं हुआ, तो आर्थिक कार्रवाई तय है. यूरोपियन अधिकारियों के मुताबिक, यूक्रेन और सिक्योरिटी पर तैयार भाषणों को फाड़ा जा रहा है और ग्रीनलैंड पर नए जवाब तैयार किए जा रहे हैं.

बोर्ड ऑफ पीस का ऐलान

दावोस में, ट्रंप अपने विवादित बोर्ड ऑफ पीस के रोल को बढ़ाने का भी ऐलान करेंगे. गाजा पीस प्लान अपने दूसरे फेज़ में आ गया है. ट्रंप ने गाजा के एडमिनिस्ट्रेशन और रिकंस्ट्रक्शन की देखरेख के लिए नेशनल कमिटी फॉर द एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ गाजा (NCAG) बनाने का ऐलान किया है. इस कमिटी की देखरेख और फंड जुटाने के लिए ट्रंप ने एक “बोर्ड ऑफ पीस” बनाया है, जिसके चेयरमैन ट्रंप खुद हैं. शुरू में इसे गाजा तक ही सीमित माना जाता था, लेकिन अब ट्रंप इसे ग्लोबल पीस प्लेटफॉर्म कह रहे हैं. हालांकि, इस बोर्ड पर ट्रंप के पास वीटो पावर होगी, जिसे कई यूरोपियन देश यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के पैरेलल स्ट्रक्चर के तौर पर देखते हैं.

Divyanshi Singh

दिव्यांशी सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और पिछले 4 सालों से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। जियो-पॉलिटिक्स और स्पोर्टस में काम करने का लंबा अनुभव है।

Recent Posts

Gold Price Today: आसमान छूता सोना! कीमतों की रिकॉर्ड छलांग ने मचाई हलचल

Gold Price Today: जानिए आज कितना बढ़ा सोने का भाव और खरीदारों के लिए इसका…

Last Updated: January 21, 2026 10:17:29 IST

होंडा एक्टिवा 5G या TVS जुपिटर क्लासिक, कौन किससे बेहतर? भरोसेमंद पहचान या रेट्रो-स्टाइल कम्फर्ट

अगर आप स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो टीवीएस जुपिटर या होंडा एक्टिवा…

Last Updated: January 21, 2026 10:02:32 IST

क्या 785 दिन बाद टी20I में होगी इशान किशन की वापसी? सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा

Ishan Kishan: भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 21 जनवरी को रायपुर में न्यूजीलैंड के…

Last Updated: January 21, 2026 09:49:45 IST

Kozhikode Man Suicide: वायरल वीडियो ने ले ली केरल के शख्स की जान, पोस्ट डिलीट कर कहां गायब हुई महिला?

Kozhikode Man Suicide: केरल में एक महिला ने बस में एक शख्स का वीडियो बनाकर…

Last Updated: January 21, 2026 09:47:53 IST

मस्क से जकरबर्ग तक: अरबपतियों के स्लीप हैक्स और भारत का नया स्लीप ट्रेंड

Sleepless Nights to Smart Sleep with Tech: स्लीप हैक्स अब हेल्थ डिवाइस से ज्यादा एक…

Last Updated: January 21, 2026 10:09:22 IST