क्या HRA-DA बंद कर दिया जाएगा?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ़ TA-DA ही नहीं बल्कि HRA समेत केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले दूसरे सभी अलाउंस भी जारी रहेंगे. 8वां पे कमीशन अभी लागू होना बाकी है; तब तक, सभी अलाउंस 7वें पे कमीशन के हिसाब से मिलते रहेंगे. इसके अलावा, हर छह महीने में DA भी बढ़ेगा, जिससे अगले 18 महीनों में तीन बार DA बढ़ेगा. उदाहरण के लिए, अगर हर छह महीने में DA 4% बढ़ाया जाता है, तो 18 महीने बाद DA 12% बढ़ जाएगा। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 58% DA मिलता है। ऐसे में उन्हें 18 महीने बाद 70% DA मिलेगा.