Live
Search
Home > बिज़नेस > 25 नंवबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद? यहां जल्द कर लें अपना डाउट क्लियर

25 नंवबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद? यहां जल्द कर लें अपना डाउट क्लियर

Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas Bank Status: कल देशभर में गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस मनाया जाएगा, ऐसे में काफी लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या कल बैक खुले होंगे या बंद.

Written By: shristi S
Last Updated: November 24, 2025 11:30:37 IST

Bank Holiday 25 November Update: 25 नंवबर को देश गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस (Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas) मनाया जाएगा. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लेकर पंजाब (Punjab) तक काफी उत्साह देखने को मिलेगा. दिल्ली सरकार से लेकर यूपी सरकार ने कल सभी स्कूल (School), कॉलेज (College) और ऑफिस (office) बंद करने के निर्देश दिये है. ऐसें में कई लोगों के दिमाग में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या 25 नंवबर को बैंक खुलें रहेंगे या बंद. तो आइए विस्तार से जानें कि कहां-कहां बैंक खुले रहेंगे और कहां बंद रहेंगे. 

बैंक खुले रहेंगे या बंद? (Will Bank Open or Close Tomorrow)

रिसर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, 25 नंवबर यानी की कल सभी बैंक खुले रहेंगे. इसका कारण यह है कि RBI ने गुरु तेग बहादूर शहीदी दिवस के लिए बैंकों की छुट्टियों की घोषणा नहीं की है. ऐसे में जिन लोगों को कल अपने बैंक का काम करवाना है, वह बेफिक्र होकर बैंक जा सकते है और अपना काम करवा सकते है. 

स्कूलों और अन्य संस्थानों की रहेंगी छुट्टियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कल यानी 25 नंवबर को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों की छुट्टियां रहेंगी. वहीं बसें, टैक्सी और मेट्रो सभी ठीक चलेंगी. कस्टमर नॉर्मल ऑपरेशन की उम्मीद कर सकते हैं.  सरकारी हॉस्पिटल और इमरजेंसी सर्विस अपने रेगुलर शेड्यूल पर चलती रहेंगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?