Ayushman Card Scheme: भारत में 70 फीसदी से ज्यादा लोगों के पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है. आज के समय में स्वास्थ्य बीमा सबसे ज्यादा जरुरी हो गया है. क्योंकि बिमारी में लाखों रुपये खर्च होते हैं, जिसका पूरा भार परिवार को उठाना पड़ता है. परिवार आर्थिक रूप से टूट जाता है. लोग इलाज के लिए तो अपनी जमीन और गहने तक बेच देते हैं. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना लॉन्च की. केंद्र सरकार के आयुष्मान कार्ड कैंपेन के तहत हर राज्य में आयुष्मान कार्ड बनाए गए.
5 लाख तक का इलाज मुफ्त
इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का बीमा लोगों को दिया जाता है. आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक 34.7 करोड़ कार्ड बनाए जा चुके हैं. साथ ही इस योजना के तहत मार्च- 2025 तक कुल 9.19 करोड़ इलाज कराए गए. इस योजना की शुरुआत साल 2018 में हुई थी.
अब घर बैठे बनवाएं स्वास्थय बीमा कार्ड
आप ऑनलाइन कार्ड घर बैठे बनवा सकते हैं. सरकारी स्कीम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत यह योजना चलाई जाती है. इस उद्देश्य का घर गरीब और कमजोर परिवारों को मंहगे इलाज के बोझ को कम करना है. यह योजना साल 2018 में शुरु की गई थी. यह योजना देशभर के करोड़ों लोग का इलाज का बोझ कम करता है. हर पात्र परिवार को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक इलाज फ्री मिलता है. इस कैशलेस स्वास्थ्य बीमा में भीर बीमारियां, अस्पताल में भर्ती और पोस्ट-ऑपरेशन तक का खर्चा शामिल है. मरीज को अच्छी सुविधा पाने के लिए अब अपनी जेब से खर्च नहीं देना पड़ता है.
ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस
- आयुष्मान भारत कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के प्रोसेस की छोटी जानकारी नीचे दी गई है:
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और बार मेन्यू में दिए गए ‘Am I Eligible’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको बेनिफिशियरी NHA पोर्टल पर भेजा जाएगा. ‘बेनिफिशियरी’ ऑप्शन चुनें और अपना मोबाइल नंबर डालें. उसके बाद, कैप्चा कोड डालें और फिर, आपके मोबाइल फोन पर आया OTP डालें.
- आपको स्कीम को PMJAY के तौर पर चुनना होगा और राज्य और जिले जैसी दूसरी ज़रूरी डिटेल्स भरनी होंगी.
- Search By कॉलम में ‘आयुष्मान कार्ड’ चुनें और अपना आधार नंबर डालें.
- आयुष्मान कार्ड के स्टेटस के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों के नाम भी लिस्ट किए जाएंगे.
- अगर आपका आयुष्मान भारत कार्ड “Not-Generated” मार्क किया गया है, तो “Action” टाइटल वाले कॉलम पर जाएं, जहां आपको “Apply Now” लेबल वाला एक बटन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को देकर आधार का इस्तेमाल करके खुद को ऑथेंटिकेट करना होगा.
- मांगी गई परिवार के सदस्यों की जानकारी, मोबाइल नंबर सहित, शामिल करें और आखिर में आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा करने के लिए डिटेल्स सबमिट करें.
- अप्रूव होने के बाद, आप अपना आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आइडेंटिटी वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए आधार.
- इनकम सर्टिफिकेट.
- परिवार के डॉक्यूमेंट्स जैसे CM लेटर और PM लेटर के साथ-साथ राशन कार्ड.
- जाति सर्टिफिकेट.
- बैंक अकाउंट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स.