संबंधित खबरें
भारत में कैसे करोड़पति बन रहे 30 की उम्र के लोग? 2030 तक होने वाला है बड़ा धमाका, जानें कमाई के 3 जबरदस्त तरीके
निर्मला सीतारमण ने भगोड़े विजय माल्या को खून के आंसू रुलाया, कैसे विदेश में बैठे क्रिमिनल को निचोड़ा? खुद सुनाया दोगुने लगान का दर्द
हाईकोर्ट ने धारावी झुग्गी बस्ती के पुनर्विकास के लिए Adani Group को दिए गए टेंडर को रखा बरकरार
Adani की सकारात्मकता के मुरीद हुए Kapil Dev, टीम इंडिया को दी सीख लेने की नसीहत
कौन हैं विधि सांघवी जो चलाती हैं ₹44,820 करोड़ की कंपनी? इनके नेतृत्व में रॉकेट की रफ्तार से भर रही है उड़ान, मुकेश अंबानी से है खास कनेक्शन
अदाणी समूह ने 'We Do It' अभियान की घोषणा की, जाने कैसे आम लोगों को मिलेगी इससे मदद?
(दिल्ली) : भारत की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने मंगलवार को 5जी सर्विस को लेकर बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए एक साथ 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों में 5जी नेटवर्क की सुविधा देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा किसी भी टेलीकॉम कंपनी की तरफ से ये अब तक का सबसे बड़ा लॉन्च है, जिसमें 184 शहरों को हाई इंटरनेट की सुविधा देने की बात की गयी है। बता दें, रिलायंस जियो उन शहरों की भी सूची जारी की है जहां 5जी सर्विस मिलने वाली है। मालूम हो, कंपनी के जो यूजर्स इन शहरों में आते हैं उन्होंने जियो वेकलम सर्विस देगा और 1 जीबीपीएस स्पीड के साथ उन्हें अनलिमिटेड डेटा का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।
बता दें, रिलायंस जियो ने सर्विस लॉन्च करने के साथ ही बताया कि एक साथ इतने शहरों में 5जी सर्विस देने वाली यह पहली ऑपरेटर कंपनी बन गई है। जियो की ओर से कहा गया है कि दुनियाभर में पहली बार रिकॉर्ड बना है कि एक साथ इतने शहरों में सर्विस को लॉन्च किया गया है।
Reliance Jio today announced the largest-ever launch of its True 5G services across 50 cities across 17 States/Union Territories. pic.twitter.com/adJcu64EKd
— ANI (@ANI) January 24, 2023
मालूम हो, रिलायंस जियो 5जी सर्विस पर अपनी इस उपलब्धि से बहुत उत्साहित है। कंपनी ने दावा किया है कि साल 2023 खत्म होने से पहले पूरे देश में 5जी की सर्विस शुरू हो जाएगी। कंपनी की ओर से ये भी कहा गया है कि उन्होंने पहले की उपेक्षा इंटरनेट की स्पीड को भी बढ़ा दिया है ताकि यूजर्स इसका लाभ ले सकें।
बता दें, रिलायंस जियो ने अपनी इस सर्विस को आंध्र प्रदेश के सात, असम में एक, छत्तीसगढ़ में तीन, आठ हरियाणा में, एक गोवा, एक झारखंड, पांच कर्नाटक, एक केरल, तीन महाराष्ट्र, 6 ओडिशा, तीन तमिलनाडु, चार उत्तर प्रदेश, दो पश्चिम बंगाल, एक तेलंगाना, एक पुडुचेरी और पंजाब के एक शहर समेत इन राज्यों के शहरों में अपनी सर्विस देगा। मालूम हो, 5जी सर्विस को पाने के लिए यूजर्स को अपने फोन में My Jio App को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को ओपन करने के बाद अगर आपके शहर में 5जी सर्विस रोल आउट हो गई है तो आप नेटवर्क सर्च उस पर क्लिक कर लें। 5जी नेटवर्क को कनेक्ट करने के बाद ऐप पर वेलकम ऑफर नजर आएगा। इस टैप पर क्लिक करके आप सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.