Live
Search
Home > बिज़नेस > Budget 2026: बजट पेश होने के बाद कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल? इन आंकड़ों से आप भी लगा सकते हैं अनुमान!

Budget 2026: बजट पेश होने के बाद कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल? इन आंकड़ों से आप भी लगा सकते हैं अनुमान!

Budget 2026 Latest News: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन 1 फरवरी यानी रविवार को देश का बजट पेश करेंगी. इसकी लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. अब सभी को 1 फरवरी का इतंजार है. साथ ही बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार की चाल कैसी रहती है, इस पर भी सभी की नजरें हैं.

Written By: Hasnain Alam
Last Updated: January 30, 2026 20:10:44 IST

Mobile Ads 1x1

Budget 2026 News: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन इस बार 1 फरवरी यानी रविवार को देश का बजट पेश करेंगी. ऐसे में इस बार बजट वाले दिन (रविवार) को भी बाजार खुला रहेगा. इस बीच सभी के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि 1 फरवरी को बाजार की चाल कैसी रह सकती है. साथ ही निवेशकों या ट्रेडर्स के मन में भी ये सवाल होंगे कि बजट के बाद शेयर बाजार कैसा प्रदर्शन करेगा.

इस मौके पर आज हम आपको पिछले 15 साल के बजट के बाद शेयर बाजार की चाल कैसी रही, ये बताने जा रहे हैं. एसबीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में बताया गया कि बजट पेश होने के एक हफ्ते बाद सेंसेक्स ने 15 में से 11 बार सकारात्मक रिटर्न दिया है.

निवेशकों को मिला है सकारात्मक रिटर्न

रिपोर्ट के मुताबिक इन दौरान निवेशकों को सकारात्मक 2.10 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. सेंसेक्स केवल चार बार नुकसान में बंद हुआ है और इस दौरान औसत नुकसान 2.05 प्रतिशत का रहा है.

वहीं बजट पेश होने के तीन महीने की अवधि के बाद सेंसेक्स ने 15 में से नौ बार सकारात्मक रिटर्न दिया है. औसत मुनाफा 6.77 प्रतिशत रहा है. 6 बार सेंसेक्स ने नकारात्मक रिटर्न दिया है और औसत नुकसान 5.28 प्रतिशत का रहा है.

निफ्टी ने कैसा किया प्रदर्शन?

दूसरी तरफ निफ्टी में भी कुछ इसी तरह का ट्रेड देखने को मिला है. बजट पेश होने के एक हफ्ते बाद निफ्टी ने 15 में से 12 बार सकारात्मक रिटर्न दिया है. इस दौरान औसत मुनाफा 2.04 प्रतिशत रहा है और तीन बार नकारात्मक रिटर्न दिया है, जिसमें औसत नुकसान 2.65 प्रतिशत रहा है.

बजट के तीन महीने की अवधि के बाद निफ्टी ने 15 में से नौ बार सकारात्मक रिटर्न दिया है, जिसमें औसत रिटर्न 7.40 प्रतिशत रहा है. 6 बार एनएसई के मुख्य सूचकांक ने नकारात्मक रिटर्न दिया है, जिसमें औसत नुकसान 5.46 प्रतिशत रहा है.

चार बार दोनों इंडेक्स ने दिया नकारात्मक रिटर्न

लार्जकैप की तरह ही छोटे और मझोले सूचकांकों का प्रदर्शन रहा है. बजट पेश होने के एक हफ्ते बाद 15 में से 11 बार निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने सकारात्मक रिटर्न दिया है. इनका औसत रिटर्न क्रमश: 3.1 और 3.3 प्रतिशत रहा है. केवल चार बार इन दोनों इंडेक्स ने नकारात्मक रिटर्न दिया है और औसत नुकसान 2.7 प्रतिशत और 3 प्रतिशत रहा है.

बजट पेश होने के तीन महीने की अवधि के बाद निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने 15 में से 10 बार सकारात्मक रिटर्न दिया है और औसत रिटर्न 8.67 प्रतिशत रहा है, जबकि पांच बार नकारात्मक रिटर्न दिया और इस दौरान औसत नुकसान 7.77 प्रतिशत रहा है.

स्मॉलकैप इंडेक्स ने 15 में से 7 बार सकारात्मक रिटर्न दिया है और इसका औसत रिटर्न 14.54 प्रतिशत रहा है, जबकि आठ बार नकारात्मक रिटर्न दिया है और औसत नुकसान 8.77 प्रतिशत रहा है. फिलहाल सभी की नजरें बजट पर टिकी हैं.

MORE NEWS

Home > बिज़नेस > Budget 2026: बजट पेश होने के बाद कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल? इन आंकड़ों से आप भी लगा सकते हैं अनुमान!

Budget 2026: बजट पेश होने के बाद कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल? इन आंकड़ों से आप भी लगा सकते हैं अनुमान!

Budget 2026 Latest News: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन 1 फरवरी यानी रविवार को देश का बजट पेश करेंगी. इसकी लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. अब सभी को 1 फरवरी का इतंजार है. साथ ही बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार की चाल कैसी रहती है, इस पर भी सभी की नजरें हैं.

Written By: Hasnain Alam
Last Updated: January 30, 2026 20:10:44 IST

Mobile Ads 1x1

Budget 2026 News: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन इस बार 1 फरवरी यानी रविवार को देश का बजट पेश करेंगी. ऐसे में इस बार बजट वाले दिन (रविवार) को भी बाजार खुला रहेगा. इस बीच सभी के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि 1 फरवरी को बाजार की चाल कैसी रह सकती है. साथ ही निवेशकों या ट्रेडर्स के मन में भी ये सवाल होंगे कि बजट के बाद शेयर बाजार कैसा प्रदर्शन करेगा.

इस मौके पर आज हम आपको पिछले 15 साल के बजट के बाद शेयर बाजार की चाल कैसी रही, ये बताने जा रहे हैं. एसबीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में बताया गया कि बजट पेश होने के एक हफ्ते बाद सेंसेक्स ने 15 में से 11 बार सकारात्मक रिटर्न दिया है.

निवेशकों को मिला है सकारात्मक रिटर्न

रिपोर्ट के मुताबिक इन दौरान निवेशकों को सकारात्मक 2.10 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. सेंसेक्स केवल चार बार नुकसान में बंद हुआ है और इस दौरान औसत नुकसान 2.05 प्रतिशत का रहा है.

वहीं बजट पेश होने के तीन महीने की अवधि के बाद सेंसेक्स ने 15 में से नौ बार सकारात्मक रिटर्न दिया है. औसत मुनाफा 6.77 प्रतिशत रहा है. 6 बार सेंसेक्स ने नकारात्मक रिटर्न दिया है और औसत नुकसान 5.28 प्रतिशत का रहा है.

निफ्टी ने कैसा किया प्रदर्शन?

दूसरी तरफ निफ्टी में भी कुछ इसी तरह का ट्रेड देखने को मिला है. बजट पेश होने के एक हफ्ते बाद निफ्टी ने 15 में से 12 बार सकारात्मक रिटर्न दिया है. इस दौरान औसत मुनाफा 2.04 प्रतिशत रहा है और तीन बार नकारात्मक रिटर्न दिया है, जिसमें औसत नुकसान 2.65 प्रतिशत रहा है.

बजट के तीन महीने की अवधि के बाद निफ्टी ने 15 में से नौ बार सकारात्मक रिटर्न दिया है, जिसमें औसत रिटर्न 7.40 प्रतिशत रहा है. 6 बार एनएसई के मुख्य सूचकांक ने नकारात्मक रिटर्न दिया है, जिसमें औसत नुकसान 5.46 प्रतिशत रहा है.

चार बार दोनों इंडेक्स ने दिया नकारात्मक रिटर्न

लार्जकैप की तरह ही छोटे और मझोले सूचकांकों का प्रदर्शन रहा है. बजट पेश होने के एक हफ्ते बाद 15 में से 11 बार निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने सकारात्मक रिटर्न दिया है. इनका औसत रिटर्न क्रमश: 3.1 और 3.3 प्रतिशत रहा है. केवल चार बार इन दोनों इंडेक्स ने नकारात्मक रिटर्न दिया है और औसत नुकसान 2.7 प्रतिशत और 3 प्रतिशत रहा है.

बजट पेश होने के तीन महीने की अवधि के बाद निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने 15 में से 10 बार सकारात्मक रिटर्न दिया है और औसत रिटर्न 8.67 प्रतिशत रहा है, जबकि पांच बार नकारात्मक रिटर्न दिया और इस दौरान औसत नुकसान 7.77 प्रतिशत रहा है.

स्मॉलकैप इंडेक्स ने 15 में से 7 बार सकारात्मक रिटर्न दिया है और इसका औसत रिटर्न 14.54 प्रतिशत रहा है, जबकि आठ बार नकारात्मक रिटर्न दिया है और औसत नुकसान 8.77 प्रतिशत रहा है. फिलहाल सभी की नजरें बजट पर टिकी हैं.

MORE NEWS