Bullet Train Project: भारतीय रेलवे के इतिहास में जल्द बुलेट ट्रेन का नया अध्याय जुड़ने वाला है. आज बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया गया है. ये मील का पत्थर माउंटेन टनल 5 का ब्रेक थ्रू है. जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट (मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर) में 7 माउंटेन टनल और एक समुद्र के नीचे टनल होगा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में घोषणा करते हुए सारी जानकारी दी हैं.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 15 अगस्त 2027 को देश की पहली बुलेट ट्रेन चलने वाली है. इस दौरान उन्होंने बुलेट ट्रेन के रूट, स्टॉपेज, टर्मिनल, डिपो आदि के बारे में सारी जानकारी दी है. उन्होंने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस परियोजना के तहत कुल 12 स्टेशन हैं. इसमें साबरमती टर्मिनल स्टेशन है. वहीं मुंबई में BKC टर्मिनल स्टेशन होगा. इस रूट पर 3 डिपो बनाए जाएंगे और 508 किलोमीटर लंबा रूट होगा.
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन
बता दें कि इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. इनमें महाराष्ट्र में मुंबई का बीकेसी स्टेशन, ठाणे, विरार, बोईसर होंगे. वहीं गुजरात की तरफवापी, बिलीमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद और साबरमती होगा. इनमें मुंबई और साबरमती टर्मिनल स्टेशन होंगे. आज बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में माफंटेन टनल-5 का ब्रेक कर लिया गया है. रेल मंत्री ने जानकारी दी है कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत टोटल 7 माउंटेन टनल्स होंगे और एक अंडर सी टनल होगा.
1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत 90 हजार से 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. जब बुलेट ट्रेन चलेगी तो और भी लोगों को रोजगार मिलेगा. 95% कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन बचेगा. इतना ही नहीं 508 किलोमीटर के पूरे कॉरिडोर पर नॉइज बैरियर होंगे. उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक के तहत 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दौड़ेगी.
मिडिल क्लास भी करेगी सवारी
रेल मंत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुलेट ट्रेन मिडिल क्लास की सवारी होगी. उन्होंने बताया कि पश्चिम दिशा की तरफ बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. अब पूर्व, उत्तर और दक्षिण दिशा में बुलेट ट्रेन के लिए ट्रैक पर काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद देश के आर्थिक विकास को तेजी से रफ्तार मिलेगी. उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन आने के बाद फैक्ट्री और आईटी हब भी इस इलाके में तेजी से आ सकते हैं, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा.
कब शुरू होगी बुलेट ट्रेन?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मजाकिया अंदाज में बुलेट ट्रेन की घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल बुलेट ट्रेन भी आ जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार तय समयसीमा के अंदर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है.