Dda Flats Scheme 2025: घर खरीदना सिर्फ एक जरूरत नहीं बल्कि हर किसी का सपना होता है. अपने घर में रहने का एहसास ही अलग होता है. अगर आप भी सरकारी कर्मचारी या रिटायर्ड कर्मचारी हैं तो यह खबर शुरू से अंत तक पढ़ें. देश की राजधानी दिल्ली में आपका भी घर खरीदने का सपना साकार हो सकता है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की एक आवासीय स्कीम लॉन्च होने वाली है. इसके जरिये सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी दिल्ली में घर खरीद सकेंगे. DDA कर्मयोगी आवास योजना की घोषणा हो चुकी है. इस योजना में सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स ही प्लैट हासिल कर पाएंगे.
आवंटन फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व के आधार पर होगा
अगर आप भी सरकारी कर्मचारी या फिर पेंशनर्स हैं तो तैयार हो जाइये, क्योंकि रजिस्ट्रेशन शुक्रवार (19 दिसंबर, 2025) से शुरू होने वाला है. इसमें यह ध्यान रखने वाली बात है कि आवंटन फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व के आधार पर किया जाएगा. इसका मतलब है कि इसमें बिल्कुल भी देर नहीं करें. जल्द से जल्द अप्लाई कर दें, जिसके बाद आप फ्लैट पाने के हकदार हो जाएंगे.
रेडी टू मूव हैं फ्लैट
DDA के अधिकारियों के अनुसार, ये फ्लैट नरेला के पॉकेट-9 में हैं. इनकी संख्या 1,168 हैं. ये सभी रेडी-टू-मूव फ्लैट हैं. इन फ्लैट्स पर 25% छूट भी दी जाएगी. ये सभी फ्लैट UER-II और जीटी करनाल रोड के पास स्थित हैं. यहां पर प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन भी नजदीक है. ऐसे में आने वाले दिनों पर मेट्रो से आना और जाना भी संभव हो सकेगा.
रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?
DDA के अधिकारियों के अनुसार, फ्लैट की यह योजना 19 दिसंबर, 2025 को लॉन्च होगी. इसके साथ ही इसका रजिट्रेशन भी शुरू हो जाएगा. इन फ्लैट्स के पास पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा, कम्युनिटी सेंटर, पार्क और बेहतर सड़कें भी हैं. अच्छी बात यह है कि सभी फ्लैट फ्रीहोल्ड हैं. इनमें बड़े बालकनी स्पेस भी उपलब्ध हैं.
जानें रजिस्ट्रेशन समेत अन्य बातें
- फ्लैट की योजना लॉन्च होने के साथ ही 19 दिसंबर, 2025 से वेबसाइट eservices.dda.org.in पर शुरू होगा.
- आवंटन पूरी तरह फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व के आधार पर होगा.
- आवेदन के लिए PAN और बैंक डिटेल देना जरूरी है.
- 2,500 रुपये की नॉन-रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी.
- फ्लैट की बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू होकर 31 मार्च 2026 तक चलेगी.
- एक से अधिक फ्लैट बुक करने की भी अनुमति होगी.
फ्लैट की क्या होगी कीमत?
DDA के अनुसार, 1BHK फ्लैट की कीमत 34.03 लाख से शुरू होगी, जबकि 3BHK की कीमत 1.27 करोड़ तक होगी. 3BHK फ्लैट का प्लिंथ एरिया 163.76 से 183.36 वर्ग मीटर के बीच है. वहीं, बुकिंग अमाउंट 1BHK के लिए 50,000 रुपये है. इसके साथ ही 2BHK के लिए 4 लाख रुपये और 3BHK के लिए 10 लाख रुपये तय किया गया है. इसके अलॉटमेंट के समय यह रकम फ्लैट में समायोजित होगा.