Live
Search
Home > बिज़नेस > अब घर बैठे मिनटों में इस तरह करें PF बैलेंस चेक, ब्याज दर पर भी आया बड़ा अपडेट, जानें पूरी डिटेल

अब घर बैठे मिनटों में इस तरह करें PF बैलेंस चेक, ब्याज दर पर भी आया बड़ा अपडेट, जानें पूरी डिटेल

EPF Interest: PF भारत में सैलरी पाने वाले लोगों के लिए एक भरोसेमंद बचत का ऑप्शन है. हर महीने एक छोटी रकम जमा होती है, और समय के साथ यह एक बड़ा फंड बन जाता है. ऐसे में जानें कि हम ये रकम घर पर बैठे कैसे चेक कर सकते है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-10 21:28:56

EPFO Interest Rate: नौकरी करने वालों के लिए राहतभरी खबर है. PF भारत में सैलरी पाने वाले लोगों के लिए एक भरोसेमंद बचत का ऑप्शन है. हर महीने एक छोटी रकम जमा होती है, और समय के साथ यह एक बड़ा फंड बन जाता है. हालांकि, बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता कि उनके PF अकाउंट में हर साल कितना ब्याज जुड़ रहा है और वे घर बैठे इसे कैसे चेक कर सकते हैं. सरकार नए फाइनेंशियल ईयर (2025-26) के लिए ब्याज दर बढ़ाने पर भी विचार कर रही है, जो लाखों कर्मचारियों के लिए बहुत अच्छी खबर हो सकती है.

EPFO ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर बनाए रखी है. यह दर लगातार दूसरे साल लागू है. यह ब्याज पूरे साल PF अकाउंट में जमा की गई रकम पर उसी फाइनेंशियल साइकिल के आखिर में जोड़ा जाता है. अगली ब्याज दर पर फैसला फरवरी 2026 के आसपास EPFO ​​की मीटिंग में होने की उम्मीद है.

EPFO मेंबरशिप की शर्तें

अभी, EPFO ​​स्कीम में शामिल होने के लिए सैलरी की ऊपरी लिमिट ₹15,000 है. इसका मतलब है कि जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी + DA ₹15,000 तक है, उन्हें PF स्कीम में शामिल होना ज़रूरी है. इस लिमिट में बदलाव पर विचार किया जा रहा है ताकि ज़्यादा लोगों को पेंशन सुविधा का फायदा मिल सके. नियमों में बदलाव से कई प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की भविष्य की पेंशन मज़बूत हो सकती है.

आपकी सैलरी से PF कैसे कटता है:

 कर्मचारी की बेसिक सैलरी और DA का 12% PF में जाता है. एम्प्लॉयर का 12% योगदान दो हिस्सों में बंटा होता है, जिसमें  8.33% EPS (पेंशन स्कीम) में और 3.67% EPF (प्रोविडेंट फंड) में पेंशन फंड में भेजी जाने वाली रकम पर एक लिमिट तय की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फंड स्थिर रहे और लंबे समय तक सभी को फायदा देता रहे.

घर बैठे अपना PF बैलेंस कैसे चेक करें:

अपना PF अकाउंट बैलेंस चेक करना अब बहुत आसान है. आप इसके लिए कई तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मिस्ड कॉल सर्विस

अपने UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘011-22901406’ पर मिस्ड कॉल दें. आपको कुछ ही सेकंड में SMS के ज़रिए आपका बैलेंस और दूसरी डिटेल्स मिल जाएंगी. SMS से बैलेंस चेक करें. अपने मैसेज बॉक्स में EPFOHO UAN ENG टाइप करें और इसे 7738299899 पर भेज दें. आप अपनी पसंदीदा भाषा में भी बैलेंस की जानकारी पा सकते हैं.

UMANG ऐप

UMANG ऐप खोलें – EPFO ​​सेक्शन चुनें – ‘पासबुक देखें’ पर क्लिक करें. अपना UAN और OTP डालकर आप अपनी पूरी पासबुक देख सकते हैं.
Tags:

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?