मिस्ड कॉल से चेक करें PF बैलेंस
कैसे करें इस्तेमाल:
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करें.
- दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी.
- कुछ सेकेंड बाद आपको एक SMS मिलेगा, जिसमें आपके पीएफ बैलेंस और लेटेस्ट कंट्रीब्यूशन की पूरी जानकारी होगी.
ध्यान रहे, इस सुविधा का फायदा तभी मिलेगा जब आपका बैंक अकाउंट और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक-दूसरे से लिंक हो. और सबसे खास बात इस सर्विस के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता.
SMS से भी मिलेगी अकाउंट डिटेल
अगर आप कॉल करने की बजाय मैसेज भेजना पसंद करते हैं, तो EPFO ने इसके लिए भी सुविधा दी है. अब आप केवल एक SMS भेजकर अपना पीएफ बैलेंस और आखिरी योगदान की जानकारी पा सकते हैं.
SMS भेजने का तरीका:
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 738299899 पर मैसेज करें.
- मैसेज में टाइप करें: EPFOHO UAN HIN
(अगर हिंदी में जानकारी चाहिए तो “HIN” लिखें, अंग्रेजी में चाहिए तो “ENG”). मैसेज भेजने के कुछ ही क्षणों बाद आपको अकाउंट बैलेंस और ट्रांजेक्शन डिटेल SMS में मिल जाएगी.
जल्द ही ATM और UPI से निकलेगा PF
EPFO जल्द ही अपनी सेवाओं को एक कदम और आगे बढ़ाने जा रहा है. आने वाले महीनों में करीब 7 करोड़ सदस्यों को ATM और UPI के जरिए PF निकालने की सुविधा मिलने जा रही है. निकासी की लिमिट शुरूआती चरण में 1 लाख रुपये तक होगी. इसके लिए EPFO मेंबर्स को एक विशेष EPFO विड्रॉल कार्ड जारी किया जाएगा. इस सुविधा के शुरू होने से 15 दिन तक लगने वाला सेटलमेंट समय घटकर कुछ ही मिनटों में हो जाएगा.