Live
Search
Home > बिज़नेस > Top 5 हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन, चीते से भी बहुत तेज रफ्तार, जानें दूरी, किराया और अन्य डिटेल

Top 5 हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन, चीते से भी बहुत तेज रफ्तार, जानें दूरी, किराया और अन्य डिटेल

Fastest Vande Bharat Trains: पूरे मार्ग पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं, जो यात्रियों को बहुत कम समय में उनके गंत्व्य स्थान तक पहुंचा रही है. देखें क्यों हो रहे हैं इनके ज्यादा चर्चें

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: December 15, 2025 13:16:11 IST

Fastest Vande Bharat Train List: इंडियन रेलवे ने अपने विशाल नेटवर्क पर क्रांतिकारी बदलाव लाया है. आज के समय में देश भर में कुल 75 जोड़ी(75 अप और 75 डाउन) यानी 150 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेने चल रही है. यह वंदे भारत ट्रेने उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक देश के विभिन्न हिस्सों में चल रही है. चल रही कई ट्रेने स्पीड के लिहाजे से बहुत बढ़िया सेवा दे रही है तो कई सेमी-हाई स्पीड भी है, जो यात्रियों को बहुत कम समय में उनके गंत्व्य स्थान तक पहुंचा रही है. तो चलिए जानते हैं, उन टॉप 5 हाई स्पीड ट्रेनों के बारे में जो आपके शहर में चलती है या आपके शहरों से होकर गुजरती है .

वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में

वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की आधुनिक, सेमी-हाई-स्पीड और स्वदेशी ट्रेन सेवा है, जिसे “मेक इन इंडिया” पहल के तहत इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में विकसित किया गया है. यह ट्रेन इंजन-रहित होती है और तेज त्वरण, आरामदायक यात्रा तथा उन्नत सुरक्षा सुविधाओं के लिए जानी जाती है. इसमें ऑटोमैटिक दरवाज़े, आधुनिक सीटें, बायो-वैक्यूम शौचालय, यात्री सूचना प्रणाली और कैटरिंग जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जिससे यह लंबी दूरी की यात्रा को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाती है.

130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली वंदे भारत एक्सप्रेस

यह 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हैं जो अपने पूरे रूट पर 130 किमी/घंटा की अधिकतम गति पर चलने के लिए जानी जाती हैं:-

  • हावड़ा–पटना–हावड़ा (22347/22348)
  • हावड़ा–गया–हावड़ा (22303/22304)
  • बिलासपुर–नागपुर–बिलासपुर (20825/20826)
  • नागपुर–सिकंदराबाद–नागपुर (20101/20102)
  • अहमदाबाद–मुंबई सेंट्रल–अहमदाबाद (22962/22961)

हावड़ा–पटना–हावड़ा (22347/22348)

ट्रेन संख्या 22347/22348 हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार का किराया 1460 रुपये है और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2685 रुपये है, इसकी कुल दूरी 532 किमी की है.

हावड़ा–गया–हावड़ा (22303/22304)

ट्रेन संख्या 22303/22304 हावड़ा–गया–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार का किराया 1365 रुपये है और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2425 रुपये है, इसकी कुल दूरी 458किमी की है.

बिलासपुर–नागपुर–बिलासपुर (20825/20826)

ट्रेन संख्या 20825/20826 बिलासपुर–नागपुर–बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार की कीमत 1085 रुपये है और एग्जीक्यूटिव चेयर कार की कीमत 2055 रुपये है, इसकी कुल दूरी 413 किमी की है.

नागपुर–सिकंदराबाद–नागपुर (20101/20102)

ट्रेन संख्या 20101/20102 नागपुर–सिकंदराबाद–नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार की कीमत 1365 रुपये है और एग्जीक्यूटिव चेयर कार की कीमत 2620 रुपये है, इसकी कुल दूरी 578 किमी की है.

अहमदाबाद–मुंबई सेंट्रल–अहमदाबाद (22962/22961)

ट्रेन संख्या 22962/22961 अहमदाबाद–मुंबई सेंट्रल–अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार की कीमत 1210 रुपये है और एग्जीक्यूटिव चेयर कार की कीमत 2305 रुपये है, इसकी कुल दूरी 491 किमी की है.

MORE NEWS