Gold Loan Price: सोने की कीमतें जैसे-जैसे आसमान छू रही हैं, वैसे-वैसे गोल्ड लोन का कारोबार भी रफ्तार पकड़ता जा रहा है. हालात ये हैं कि नवंबर 2025 तक भारत का गोल्ड लोन पोर्टफोलियो दोगुना होकर 15.6 लाख करोड़ रुपये हो गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो सालों में इसमें 42% की वृद्धि दर्ज की गई. दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले साल भी इसमें 39% की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. यानी साफ है कि महंगाई के इस दौर में लोग सोने को तिजोरी में नहीं, बैंक में लगाकर अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं.
दो साल में दोगुना हुआ गोल्ड लोन का कारोबार
गोल्ड लोन का कुल पोर्टफोलियो नवंबर 2023 में 7.9 लाख करोड़ रुपये था. वहीं अब नवंबर 2025 में दोगुना बढ़कर 15.6 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यानी कि दो साल में गोल्ड की कीमतों के साथ गोल्ड लोन के कारोबार में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इसका मतलब लोग गोल्ड लोन तेजी से बुक कर रहे हैं.
लोगों में बढ़ रहा रूझान
क्रिफ हाई मार्क की रिपोर्ट बताती है कि सोना अब सिर्फ गहना नहीं, भरोसेमंद वित्तीय हथियार बन चुका है. सुरक्षित गारंटी के रूप में इसकी मजबूत पकड़ और लोन लेने की बढ़ी हुई सीमा ने बैंकों और आम ग्राहकों दोनों को ही गोल्ड लोन की ओर तेजी से खींचा है.
दक्षिण भारत का मजबूत कब्जा
गोल्ड लोन का खेल कुछ चुनिंदा राज्यों तक सिमटा हुआ है. देश के टॉप-10 राज्यों में ही 90% गोल्ड लोन केंद्रित है, और इनमें से 76% हिस्सेदारी अकेले दक्षिण भारत के राज्यों के पास है. यानी की कहा जा सकता है कि गोल्ड लोन की सबसे तेज धड़कन दक्षिण में सुनाई दे रही है. इस रेस में तमिलनाडु सबसे आगे है, जहां गोल्ड लोन का आकार 3.56 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. इसके बाद कर्नाटक, तेलंगाना और केरल जैसे राज्य भी बड़े खिलाड़ी बने हुए हैं. वहीं, अगर तेजी की बात करें तो गुजरात ने सबको पीछे छोड़ दिया है. यहां गोल्ड लोन में 66.8% की रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की गई है, जो दिखाता है कि लोग अब फिजिकल गोल्ड के बदले गोल्ड लोन ले रहे हैं.
कौन ले रहा सबसे ज्यादा गोल्ड लोन?
गोल्ड लोन बाजार में सबसे ज्यादा सक्रिय ग्राहक की बात की जाए, तो 25–35 साल और 35–45 साल की उम्र के लोग हैं. यह बाताता है कि नौकरीपेशा और परिवार की जिम्मेदारियां संभाल रहे लोग अपना भविष्य सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि लोग अब गोल्ड लोन के लिए बड़ी रकम खर्चे कर रहे हैं.