Gold Price Alert: सोने की कीमतों में आए दिन गिरावट और उछाल देखने को मिल रहा है. इसी बीच सोने के भाव को लेकर एक बड़ी चेतावनी सुनने को मिल रही है. सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी होने की संभावना का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है भारत समेत दुनिया के सभी देशों में सोने का दाम 1,60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगा.
CEO ने की बड़ी भविष्यवाणी
सोना-चांदी के भावों में उछाल-गिरावट के बीच एक फाइनेंस कंपनी के CEO ने बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है. मुथूट माइक्रोफिन के CEO ऐसा कह रहे हैं कि सोने की कीमत 5000 डॉलर प्रति आउंस तक जा सकता है. यह बात उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI के साथ एक इंटरव्यू में कही है.
नेचुरल बचाव है सोना
CEO सदफ सईद के अनुसार सोने का इस्तेमाल लोग ग्लोबली किसी भी तरह की वोलैटिलिटी और अनिश्चितता से बचने के लिए करते हैं. चूंकि ग्लोबल मार्केट में वोलैटिलिटी जारी है, और आये दिन किसी न किसी तरह का नया डेवलपमेंट हो रहा है, इसलिए लोगों के लिए नेचुरल बचाव सोना ही है.
5000 डॉलर प्रति आउंस
सदफ सईद के मुताबिक सभी अलग-अलग बैंको ने ऐसा अनुमान माना है कि लगातार ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच डिमांड के कारण सोना के दाम 5000 डॉलर प्रति आउंस तक जा सकता है. अगर इसकी बात हम रुपये में करेंगे तो यह लगभग 1,60,000 रुपये के करीब होगा.
सोने का भाव बढ़ने का कारण
एक्सपर्ट की राय माने तो सोना अब भी सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देखा जाता है. यह भी तब जब वैश्विक बाजारों में अस्थिरता है, ब्याज दरों, मुद्रास्फीति और राजनीतिक तनाव का असर बरकरार है. 2026 में इसकी बढ़ती कीमतों को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं.