Live
Search
Home > बिज़नेस > Gold Price Today: आज कितना बढ़ा सोना और चांदी का दाम, देखें नया लिस्ट

Gold Price Today: आज कितना बढ़ा सोना और चांदी का दाम, देखें नया लिस्ट

Gold Silver Price Today: आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 13,499 रुपये प्रति ग्राम है, 22 कैरेट सोने का दाम 12,375 रुपये प्रति ग्राम है और 18 कैरेट सोने का दाम 10,128 रुपये प्रति ग्राम है.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: December 18, 2025 10:58:56 IST

Gold Price Today18 December 2025: आज सोना और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे निवेशकों और आम खरीदारों की नजरें बाजार पर टिकी हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान, डॉलर की मजबूती, ब्याज दरों में बदलाव और घरेलू मांग जैसे कई कारक कीमती धातुओं की कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं. शादी-विवाह और त्योहारी सीजन के चलते सर्राफा बाजार में भी हलचल बनी हुई है. ऐसे में सोना-चांदी में निवेश करने या खरीदारी की योजना बना रहे लोगों के लिए आज के ताजा भाव जानना बेहद जरूरी हो गया है.

आज 24k, 22k, 18k और 14k सोने का भाव क्या है?

आज 24k सोने का भाव 1,32,317 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 22k सोने का भाव 1,21,202 रुपये प्रति 10 ग्राम है ,18k सोने का भाव 99,238 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 14k सोने का भाव 77,405 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 13,499 रुपये प्रति ग्राम है, 22 कैरेट सोने का दाम 12,375 रुपये प्रति ग्राम है और 18 कैरेट सोने का दाम 10,128 रुपये प्रति ग्राम है.

आज चांदी का भाव कितना है?

आज दिल्ली में चांदी का भाव 211 रुपये प्रति ग्राम है और एक किलो चांदी का दाम 2,11,000 रुपये है. दिल्ली में चांदी का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में किया जाता है. यहां चांदी की खरीद-बिक्री ज्यादा की जाती है और साथ ही चांदी के वर्क भी बनाए जाते हैं. चांदी के वर्क का काम मिठाइयों की सजावट में होता है. इसके अलावा चांदी की बात करें तो इसका प्रचलन पायल में बहुत ज्यादा है.

चांदी के भाव क्यों बढ़ते हैं?

चांदी के भाव बढ़ने के पीछे कई जरूरी कारण होते हैं. सबसे बड़ा कारण मांग और आपूर्ति है, यानी औद्योगिक उपयोग (जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर पैनल, मेडिकल उपकरण) बढ़ने पर चांदी की मांग तेज होती है, जिससे कीमतें बढ़ती हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कमजोरी, महंगाई बढ़ने की आशंका, और ब्याज दरों में बदलाव भी चांदी को सुरक्षित निवेश बनाते हैं. साथ ही घरेलू स्तर पर त्योहारी सीजन और शादी-विवाह की मांग कीमतों में तेजी का कारण बनती है.

MORE NEWS