Live
Search
Home > बिज़नेस > Gold Silver Market Rate: आज सोना-चांदी का भाव कितना है, एक्सपर्ट क्या कहते हैं

Gold Silver Market Rate: आज सोना-चांदी का भाव कितना है, एक्सपर्ट क्या कहते हैं

Gold Silver Rate: सोना चांदी की कीमते रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. जाने एक्सपर्ट की राय, और तेजी आएगी या गिरावट, निवेशकों को क्या करना चाहिए.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: December 29, 2025 10:08:18 IST

Gold Silver Rate: सर्राफा बाजर की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. सोने की कीमतों में रोजाना तेजी देखने को मिल रही है और सोना एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोमवार को  सुबह तक 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,37,956 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में सोने की कीमत सभी टैक्स सहित 1,42,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गया है.

24 कैरेट, 22 कैरेट और 18k सोने का भाव

आज 24k सोने का भाव 1,41,860 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 22k सोने का भाव 1,30,050 रुपये प्रति 10 ग्राम है ,18k सोने का भाव 1,06,330 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 14,186 रुपये प्रति ग्राम है, 22 कैरेट सोने का दाम 13,005 रुपये प्रति ग्राम है और 18 कैरेट सोने का दाम 10,633 रुपये प्रति ग्राम है.

आज चांदी का भाव कितना है?

आज दिल्ली में चांदी का भाव 258 रुपये प्रति ग्राम है और एक किलो चांदी का दाम 2,58,000 रुपये है. दिल्ली में चांदी का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में किया जाता है.

पिछले दिन सोने की  मजबूती

भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतो में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इसमें लगातार तेजी बरकरार है. 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 1,500 रुपए बढ़ कर 1,42,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर नए आंकड़े को छू रहा है. इसके पहले दिन यह 1,40,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

एक्सपर्ट की राय क्या है?

विशेषज्ञों के अनुसार, 2025 में सोने चांदी की कीमतों में काफी मजबूती बनी रही है और 2026 में भी एसे मजबूती की संभावना है. इस बार सोने चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिला है, जिसकी वजह से निवेशकों ने सुरक्षित संपत्तियों कि ओर रुख किया है. विशेषज्ञों के मुताबिक सोना और चांदी लंबे समय तक मार्केट में सुरक्षित निवेश का विकल्प है.

MORE NEWS